Home महत्वाची बातमी मस्जिदों में अजान नहीं रुकेगी हाईकोर्ट का आदेश…!

मस्जिदों में अजान नहीं रुकेगी हाईकोर्ट का आदेश…!

169

लियाकत शाह

विधायक असलम राईनी ने अजान के प्रतिबंध के प्रक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री योगी जी एवं अपर मुख्य सचिव से करके प्रतिबंध हटाने का अनुरोध कुछ दिन पहले किया था उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में मस्जिद में आज़ान पर या मंदिर में घंटा बजाने पर रोक लगाना भी अपराध माना जाएगा असलम राईनी विधायक ने मुख्यमंत्री योगी से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया था कि इस प्रकरण की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए जिससे कि सरकार की छवि धूमिल ना हो सके और तत्काल अजान पर लगी रोक को हटाने का आदेश जारी किया जाए। विधायक असलम राईनी ने गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया क्योंकि अफ़ज़ाल अंसारी और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील सैयद वसीम कादरी ने दाखिल की थी हाईकोर्ट में याचिका अदालत ने अपने फैसले में कहा, मस्जिदों में अज़ान से कोविड-१९ की गाइडलाइन का नहीं होता है उल्लंघन, कोर्ट ने अज़ान को धार्मिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा हुआ बताया। जस्टिस शशिकांत गुप्ता और जस्टिस अजीत कुमार की डिवीजन बेंच ने दिया आदेश।हाईकोर्ट ने अजान पर लगी हुई रोक को तत्काल हटाने के दिये निर्देश। हालांकि लाउडस्पीकर से अजान की अनुमति नहीं दी गई है। कोर्ट ने कहा कि सिर्फ उन्हीं मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो सकता है, जिन्होंने इसकी लिखित अनुमति ले रखी हो। जिन मस्जिदों के पास अनुमति नहीं है, वह लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए आवेदन कर सकते हैं, लाउडस्पीकर की अनुमति वाली मस्जिदों में भी ध्वनि प्रदूषण के नियमों का पालन करना होगा।