Home जळगाव भुसावल मे लाखो का नकली खोवा जब्त….

भुसावल मे लाखो का नकली खोवा जब्त….

150

भुसावल:(शाह एजाज़ गुलाब)

अगर आप भी बाजार से खावा खा रहे हैं तो सावधान हो जाइए.. क्योंकि अब त्योहार के दिन हैं और बाजार में नकली खोवा आ रहा है. ये नकली खोवा आपकी सेहत के लिए खतरनाक है. भुसावल में पुलिस द्वारा गुजरात से आया करीब 12लाख के आसपास तक नकली खोवा जब्त करने से हड़कंप मच गया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दूसरे राज्य से नकली खोवा आरहा है सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की जब पुलिस को यकीन हो गया कि यह मावा गुजरात से लाया जा रहा है तो संबंधितो के खिलाफ कार्रवाई के लिए जाल बिछाया गया


इस बीच पुलिस ने मुक्ताइनगर और विदर्भ के मलकापुर मे अहमदाबाद से आए ट्रैवल्स से 178 बैग मे 5340 किलो नकली मावा जब्त किया बताया गया है कि इसकी कीमत करीब ग्यारह लाख 874 रुपये है. इस मामले मे पुलिस ने संबंधितो के खिलाफ कार्रवाई कर मामला खाद्य एवं औषधि आपूर्ति विभाग को सौंप दिया है और आगे की जांच खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा की जा रही है.