Home विदर्भ आसेगांव पुलिस की जुगार अड्डे पर बडी कार्यवाही 7लाख 30 हजार का...

आसेगांव पुलिस की जुगार अड्डे पर बडी कार्यवाही 7लाख 30 हजार का मुद्देमाल जप्त.

254

— ग्राम रूई की मामला.

मुख्तार सागर

आसेगांव 17 अप्रैल
आसेगांव पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम रूई खेत शिवार में चल रहे अवैध रूप से जुआ अड्डे पर गोपनीय सूचना के आधार पर आसेगांव पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 7 लाख 30 हजार रुपए कीमत के 8 वाहनों कॊ जप्त करने की कार्रवाई कॊ 17 अप्रैल की शाम 5 बजे के दौरान सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. लेकिन जुआ खेल रहे जुआरियों कॊ पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. इस संदर्भ में आसेगांव पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन संचारबंदी कानून व्यवस्था के लिए आसेगाव पुलिस दल के कुछ कर्मचारी शेंदूरजना (अ) परिसर में गश्त कर रहे थे. तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रूई खेत शिवार में कुछ जुआरी जमा होकर अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं. इस बात की सूचना तत्काल पुलिस कर्मचारियो ने थानेदार शिवाजी लष्करे कॊ दी सूचना प्राप्त होते ही थानेदार पुलिस दल के साथ तत्काल खेत शिवार में पहुंचे पुलिस आने की भनक लगते ही सभी जुआरी घटनास्थल से फरार हो गए. लेकिन सभी आरोपीयों के वाहन घटनास्थल पर ही मौजूद रहने के कारण सभी 8 वाहनों कॊ जप्त करने की कार्रवाई की है जिस में 6 मोटरसायकल कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए और दो चारपैया वाहन कीमत 5 लाख रुपए तथा नकद 11 सौ रुपए ऐसा कूल 7 लाख 31 हजार रुपए के वाहनों कॊ जप्त कर फरार जुआरियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआबंदी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत खबर लिखे जाने तक अपराध दर्ज किए जाने की प्रक्रिया आसेगाव थाने में शुरू थी.
हिरासत में ली गई चारपैया दो विश्टा क्रमांक एमएच 12 केएन 8307 एवं एमएच 14 एफसी 0966 है जबकि 6 मोटरसायकल क्रमांक एमएच 37 पी. 9625, एमएच 04 एफटी 5479, एमएच 37 एस. 8447, एमएच 37 वाय 8905, एमएच 37 यू 5648 एवं एमएच 37आर 3824 कां समावेश है.
उक्त कार्रवाई जिल्हा पुलिस अधीक्षक वसंत परदेसी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी यशवंत केडगे के मार्गदर्शन में थानेदार शिवाजी लष्करे व पीएसआए किशोर खंडार तथा ज्ञानदेव उगले, राजू महल्ले, गणेश इंगले, नामदेव हाके, गणेश बरगे, केदार फूलउन्बल्कर एवं महिला पुलिस कर्मचारी तनुजाताई तथा चालक सोनल अटल के दल ने अंजाम दी है.
— हिरासत में ली गई 8 वाहन समेत थानेदार पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति.
— छाया : मुख्तार सागर आसेगांव.

Previous articleअ मजीद सालार ईकरा हायस्कूल बोरनार तर्फे गरजूंना कीट्स वाटप
Next article
भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नव्या माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचार संहितेचे आम्ही पालन करतो. तरीही एखाद्या बातमीविषयी आपली तक्रार असल्यास आमच्या वेब माध्यमचे तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल.