Home महत्वाची बातमी इरफान और यूसुफ पठान ने ४००० मास्क दान किए

इरफान और यूसुफ पठान ने ४००० मास्क दान किए

123

लियाकत शाह

कोरोना वायरस का खतरा दिन-बदिन बढ़ता जा रहा है। और ऐसे में भारत के दो पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान ने अपने भारत देशवासियों के लिए एक बेहतरीन काम करके सभी का दिल जीतने वाला काम किया है। कोविड-१९ महामारी से लड़ने के लिए पठान भाइयों ने ४००० मास्क दान किए हैं। इरफान ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो इस बात को बता रहे हैं। वीडियो पोस्ट कर इरफान ने कैप्शन में लिखा, समाज के लिए अपना योगदान, जो भी लोग इस समय ऐसा कर सकते हैं कृपया आगे आए और एक दूसरे की मदद करें, यह छोटी शुरूआत है लेकिन मुझे उम्मीद है हम और ज्यादा मदद कर सकेंगे। अपने इस वीडियो में इरफान ने एक प्यारा संदेश भी दिया है और कहा कि, उन्होंने यह मास्क अपने पिता महमूद खान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम कर खरीदे हैं। यह सभी मास्क वडोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिए जाएंगे जिससे वो जरूरतमंदों की मदद कर सकें। गौरतलब है कि इरफान इस मुश्किल भरे समय में अपने ट्वीट और वीडियो को जरिए फैन्स को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सलाह देते रहते हैं। जनता कर्फ्यू तथा लोक डाऊन के दौरान भी उन्होंने ट्वीट कर लोगों को घर से बाहर ना निकले की सलाह दी थी। उनका यह ट्वीट काफी वायरल हुआ। इरफान ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वैसे अभी हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे जिसमें वो इंडिया लीजेंड्स की टीम का हिस्सा था। इरफान ने श्रीलंका लीजेड्स के खिलाफ मैच मे नॉट आउट रहते हुए हाफ सेंचुरी जमाया था और जीत भी दिलाई थी।