Home जळगाव भुसावल-बोइसर बस हादसा,25 फीट गहराई में जा गिरी बस

भुसावल-बोइसर बस हादसा,25 फीट गहराई में जा गिरी बस

4670

भुसावल : (एजाज़ गुलाब शाह)
जलगांव ज़िले के भुसावल से पालघर मार्ग बोईसर की ओर जा रही रातरानी एसटी बस सीधे घाट मे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस ने नियंत्रण खो दिया और 20 से 25 फीट गहरी खाई में गिर गई हादसे में बस में सवार करीब 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई घटना पालघर की वाघोबा घाटी के पास हुई हादसे की सूचना मिलते ही पालघर के स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई घायलों को इलाज के लिए पालघर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है
यात्रियों ने बताया कि हादसा चालक के नशे में होने के कारण हुआ राहगीरों का कहना है कि चालक ने ज्यादा शराब पी रखी थी उनके हाथ में स्टीयरिंग व्हील खतरनाक है इसके बावजूद कंडक्टर ने यात्रियों को अनसुना कर दिया चालक तेज गती से बस चला रहा था इससे बस खाई में गिर गई
ड्राइवर नशे में था कंडक्टर ने यात्री की बात को अनसुना कर दिया
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों का समुचित इलाज चल रहा है. हादसे में अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है बस राज्य परिवहन निगम द्वारा रातरानी नाम से चलती हैं आज रात रानी बस भुसावल से बोईसर बस डिपो की ओर जा रही थी सुबह करीब छह बजे वाघोबा दर्रे के पास घुमावदार सड़कों पर शराब के नशे में चालक बस को संभाल नहीं पाया और बस खाई में गिर गई.