Home विदर्भ हरण के शिकार प्रकरण में 5 संदिग्ध को दबोचा – वन विभाग...

हरण के शिकार प्रकरण में 5 संदिग्ध को दबोचा – वन विभाग की कारवाई

573

प्रा.मो.शोएबोद्दीन

अकोला – अकोला प्रादेशिक वनविभाग अंतर्गत बालापुर तहसिल फरमर्दाबाद शिवार मे रविवार दि.१६ को हुए हिरण के शिकार प्रकरण मे पाच संदिग्धों को कब्जे मे लिया गया है। उन्हें न्यायलय द्वारा वन हिरासत मे रखने के आदेश दिए गए है।

तथा आलेगाव शिवार मे एक कुएं मे गिरे १६ जंगली सुवरों को निकालने मे वनविभाग की टिम को सफलता मिली होने की जानकारी उपवनसंरक्षक के. आर. अर्जूना ने दी है।इस संदर्भ मे वनविभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर , रविवार दि.१६ को अकोला प्रादेशिक वनविभाग अंतर्गत बालापुर तहसिल के फरमर्दाबाद स्थित खेत शेत शिवार मे रात के समय वन्यप्राणीयोें का शिकार किए जाने की गोपनीय जानकारी वन विभाग को मिली। जिसके अनुरूप अकोला वनविभाग के वनपाल जी.डी इंगळे व वनरक्षक आर के बिडकर के नेतृत्व मे वनविभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।वनकर्मचारीयों ने सुनियोजीत पद्धती से शिकारी टोली का पिछा करके ५ संदिग्ध लोगो शिकारीयों को कब्जे मे लिया। कब्जे मे लिए लोगो मे अकोट तहसिल के जऊळखेड निवासी जगदेव शहादेव बागडे (३८), सागर इंदारे (२४), संतोष गणेश इंदोरे, (३०), ईश्वर बाळकृष्ण इंदोरे (२६) तथा बालापुर तालुका के फर्माबाद निवासी पंकज भिमराव शिरसाट (२१) इनका समावेश है। इस घटना मे अन्य २ लोग अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। इन संदिग्धों ने r गावठी पिस्तौल के सहयोग से एक हिरण का शिकार किया एवं अन्य १ हिरण को बांधकर रखा था। बांधकर रखे हुए हिरण को सुबह जंगल मे छोडा गया।संदिग्धों के पास से तथा घटना स्थल से एक मृत हिरण, २ धारदार हथीयार, बंदुक के छर्रे, सुतली फटाके, बारुद, माचिस, मोबाईल, तीन मोटर सायकल आदी साहित्य जप्त किया गया है। इस सभी संदिग्धों को गिरफ्तार करके न्यायालय मे पेश किया गया तो एक दिन वन हिरासत मे रखने के आदेश दिए गए। इसप्रकरण की आगे की जांच अकोला के उपवनसंरक्षक, अकोला के.आर अर्जुना व सहायक वनसंरक्षक वने सुरेश वडोदे के मार्गदर्शन मे वनपरिक्षेत्र अधिकारी, अकोला आर एन ओवे कर रहे है।

*14 जंगली सूअर को दिया जीवनदान*

आलेगांव वनपरिक्षेत्र के आलेगाव परिसर के आलेगांव नियतक्षेत्र मौजा आलेगांव शेत शिवार मे गजानन लोभाजी उगले इनके खेत मे स्थित वुंâए मे सुबह ८ बजे के करीब वनप्राणी जंगली सुवर गिरने से श्रीधर लाड इन्होंने मोबाईल के माध्यम से इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही उपवनसंरक्षक के.आर अर्जुना, सहायक वनसंरक्षक (वने) सुरेश वडोदे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पातुर डी.डी. मदने इनके मार्गदर्शन मे आलेगाव वनपरिक्षेत्र की वन्यप्राणी रेस्क्यु पथक भेजकर वुंâए मे गिरे १६ मे से १४ जंगली सुवरों को सफलता पूर्वक बाहर निकाला गया।आलेगांव नियतक्षेत्र के कक्ष क्र सी १६२ मे छोडे गए अन्य २ जंगली सुवर मृत आवस्था मे मिले। मृत जंगली सुवरों का पंचनामा पंजीयन करके उनका मृतदेह जलाया गया एवं उन्हें ठिकाने लगाया गया। ऐसी जानकारी उपवनसंरक्षक के.आर. अर्जूना ने दी है। वन्य जिवों का शिकार हुआ तो १९२६ इस वनविभाग के टोल फ्रि क्रमांक पर संपर्क करने की अपील उपवनसंरक्षक के. आर. अर्जूना ने की है। .