Home विदर्भ किसानों को प्रतीक्षा बरसात की

किसानों को प्रतीक्षा बरसात की

104

प्रा. मो. शोएबोद्दीन

अकोला – आलेगाव पातुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आलेगाव व परिसर के किसान कर रहे बारिश की प्रतीक्षा ।

आलेगाव व परिसर में जुन के पहले सप्ताह में हुई मूसलधार वर्षा से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गये थे परंतु आलेगाव व परिसर के किसानों ने जैसे ही बुआई की बरसात बंद हो गई जिस कारण बहोत से किसानों को दुबारा बुआई करनी पड़ी साथ ही कुछ किसानों को बोग्स बीज के कारण उन को भी दोबारा बुआई करनी पड़ी।दोबार पेरनी करने पर भी वर्षा ना आने के कारण किसानों पर तीसरी बार बुआई की नोबत भी आ सकती है।अयेसा कुछ किसानों ने बताया ।दो से चार दिनों में अगर बारिश नही हुई तो किसानों पर दोबार और कुछ किसानों पर तीसरी बार पेरनी की नोबत आ सकती है ।पहले आर्थिक संकट से झुज रहे किसानों की राहें मुश्किल से मुश्किल होती जारही है । अब आलेगाव व आलेगाव परिसर के किसानो को बरसात की प्रतीक्षा है जो उन की डूबती नय्या को पार लगा सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलेगाव व परिसर में सत्तर टक्के के ऊपर बुआई होने की जानकारी है।