Home जळगाव कोरोना का डर निकालने में मालेगांव और जलगांव के डॉक्टर्स कामयाब

कोरोना का डर निकालने में मालेगांव और जलगांव के डॉक्टर्स कामयाब

226

रावेर (शरीफ शेख)

पिछले कई महीनों से मुल्क और खास तौर से महाराष्ट्र जलगांव में देखने में आया है कि कोरोना वबा की वजह से बहुत से मरीजों की जाने चली गई. इसी गरज़ से जलगाँव शहर के नवजवानों की जानिब से २१ से २३ जून के दरमियान फ्री मेडिकल चेकअप के 6 कैम्प्स (जिस में सर्दी,खासी,बुखार,सीर में दर्द,सांस फूलना वगैरा शामिल है) जलगांव शहर के मुख्तलिफ इलाकों में लिए गए, जिसमें शनी पेठ, इस्लामपुरा, भीलपुरा, मनियार मोहल्ला, बागवान मोहल्ला, शिवाजी नगर परिसर, उस्मानिया पार्क परिसर,गेंदालाल मिल, शाहू नगर, इंदिरानगर, भिशती बाड़ा,पिंपराला हूडको, आजाद नगर, हरीविट्ठल नगर, तांबापूरा, सालार नगर,कासम वाडी, मासूम वाडी का शुमार है इस कैम्प्स की मदद से 3581 मरीज़ों का चेकअप हुवा और साथ ही उन्हें अलफ़ैज़ फाउंडेशन की जानिब से मुफ्त में दवाई दी गई और साथ ही जिन मरीज़ों को xray की ज़रूरत थी उन के xray भी अलफ़ैज़ फाउंडेशन ने मुफ्त में करवाये

पिछले कई दिनों से देखने में आया है के कोरोना वबा की बहुत सी गलतफहमियां और डर जलगांव के लोगों में बहुत ज्यादा बढ़ गया था डर के मारे वो अपनी बीमारियां छुपा रहे थे और इसी डरको दुर करने की कोशिश में जलगांव शहर के नौजवानों ने अब्दुल करीम सालार की रहनुमाई मे मेडिकल कैंप की शुरुआत की गई. इस मेडिकल कैंप में वॉलिंटियर्स ने जलगांव शहर के मुख्तलिफ इलाकों में घर घर जाकर लोगों को इस वबा के मुतालिक मालूमात दी. इस मेडिकल कैंप में मालेगाव और जलगांव के डॉक्टर्स ने अपनी खिदमात बेहतरीन तरीके से अंजाम दी है.
मुफ़्ती इस्माईल साहब,MLA मालेगांव,नगर सेवक शफी भाई, इन की रहनुमाई हासिल रही.