Home विदर्भ 12 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत

12 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत

176

जिला वाशिम की मंगरूलपीर तहसील के आसेगांव की घटना

मुख्तार सागर

आसेगांव / वाशिम , दि. 21 फरवरी गांव से थोडी ही दुरी पर सिंचाई बांध से सटे खेत कुएं के पानी में गिरकर डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत होने की घटना तहसील के आसेगांव बांध परिसर में 21फरवरी की दोपहर के दौरान उजागर हुई .इस घटना के घटित होने के कारण संपुर्ण गांव में शौक की लहर व्याप्त हो गई .

इस संदर्भ में मिली अधिक जानकारी के अनुसार गांव से सटे सिंचाई बांध पर दो से तीन छोटे बालक घूमने गए थे .इसी दौरान एक 12 वर्षीय बालक कुएं में पैर फिसलने के कारण गिरने की घटना घटी साथी बालकों द्वारा अपने साथी को डूबता देख दोनो बालक गांव की तरफ दौड़ते हुए आए किंतु गांववासियों के पहोंचने तक तथा गोताखोरों द्वारा बालक को कुएं में खोजने तक उक्त बालक की मौत हो गई थी .गांव के गोताखोरों की सहायता से मृतक बालक का शव कुएं से निकाला गया .घटना के घटित होने से संपुर्ण गांव में गमगीन माहोल व्याप्त हो गया है .मृतक बालक अब्दुल अलतमश अब्दुल अकील कक्षा पांचवीं में अध्यनरत रहने की बात सामने आई है. जबकि बालक के शव को मगरिब की नमाज के बाद स्थानीय कब्रिस्तान में सूपूर्दे खाक किया जाएगा.