Home मुंबई ‘तारक मेहता’ के आनंद परमार नही रहे इस दुनिया मे

‘तारक मेहता’ के आनंद परमार नही रहे इस दुनिया मे

214

संवाददाता – लियाकत शाह

मुंबई , ता. ११ :- टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दर्शकों के लिए बुरी खबर आई है। इस शो के जुड़े एक बहुत महत्वपूर्ण सदस्य का निधन हो गया है। सेट पर गम का माहौल है और इसलिए एक दिन के लिए शूटिंग रोक कर दी गई है दरअसल इस शो में सभी कलाकारों का मेकअप करने वाले मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार का रविवार सुबह निधन हो गया। वो पिछले दस साल से बीमार थे। इसके बावजूद भी वो लगातार सेट पर आकर काम किया करते थे। वह पिछले बारह साल से इस शो पर काम कर रहे थे। आनंद परमार को सभी लोग आनंद दादा के नाम से पुकारते थे। सेट पर हमेशा उनके काम की तारीफ होती थी। रविवार सुबह दस बजे आनंद परमार का मुंबई के कांदिवली वेस्ट में हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। आनंद की अचानक मौत की खबर से शो से जुड़ा हर शख्स हैरान रह गया। इसके बाद रविवार को होने वाली शूटिंग को एक दिन लिए रद्द कर दिया गया। शो में मिसेज हाथी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में लिखा है, ‘दादा आपकी आत्मा को शांति मिले। सीनियर मेकअप मैन, हमेशा मेहनत में विश्वास करने वाले और हंसमुख और प्यारे। २०१८ में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल निभाने वाले एक्टर ‘कवि कुमार आजाद’ का निधन हो गया था। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक थी।