Home महत्वाची बातमी राष्ट्रवादी काँग्रेस के बुलडाणा जिल्हाध्यक्ष पूर्व नगराध्यक्ष अँड. नाझेर काझी सहाब की...

राष्ट्रवादी काँग्रेस के बुलडाणा जिल्हाध्यक्ष पूर्व नगराध्यक्ष अँड. नाझेर काझी सहाब की मुसलिम भाईयो से शब-ए-बारात की नमाज अपने घरो मे पढणे की अपील …

223

जारी किया विडिओ संदेश…..!

अमीन शाह

बुलडाणा – राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के जिल्हा अध्यक्ष तथा पूर्व नगराध्यक्ष अँड , नाझेर काझी सहाबने कोरोना व्हायरस को दुनिया की खतरनाक बिमारी बताते हुये इस का मुकाबला करने के लिये स्थानीय प्रशासन की तरफ से लागु किये गये लॉक डाऊन का पालन करने की अपील बुलडाणा जिल्हा के मुस्लिम भाईयो से की है|
शब -ए-बारात की पवित्रता और महत्व को समझाते हुये उन्होने बुलडाणा जिल्हे की जनता को एक व्हिडिओ संदेश दिया है कि इस साल शब ए बारात जो कि 9 इप्रेल को आ रही है , अपने अपने घरो मे मनाई जाये| कोरोना व्हायरस की गंभीरता को देखते हुये यह फैसला लिया गया है कि स्थानीय प्रशासन का सहयोग करना उतनाही जरुरी है जितना कि इस रात की प्रार्थना करना |
इस्लामी महिना शाबान एक पवित्र और महत्वपुर्ण महीना है। इसकी 15 वी रात, शब ए बारात कहलाती है। सूरज डुबने से सुबह होने तक हर लम्हा बड़ा ही बरकतवाला और कीमती होता है |
इस रात में अल्लाह तआला की विशेष रहमत नाजील होती है। इसी रात मे मांगने वालो की हर दुवा कबूल होती है | नबी ऐ करीम सारी रात जागकर अल्लाह की इबादत में मशगूल हुआ करते थे।
इसलिए इस बरकतवाली रात में इस्लाम के मानने वाले अल्लाह तआला के हुजूर में अपने गुनाहों से तोबा करते है और अच्छे आमाल का अहद करते है । अपने लिए और अपने मरहुमीन के लिए दुआए मगफिरत करते है।
अगरचे इस रात की सब ईबादते सामूहिक तौर पर की जाती है इस साल कोरोना बिमारी के चलते ये नमाज और दुवाऐ निजी तौर पर अपने अपने घरो मे पढणे की अपील करते हुये काझी सहाब ने कहा की इस वक़्त हमारा मुल्क जिस बीमारी की चपेट में है उससे छूटकारा पाने का यही एक आसान तरिका है। लिहाजा मस्जिदों, कब्रस्तानो में जाने की कोशिश ना करें। इस मोहलक बीमारी से प्रशासन की तरफ से जो हिदायत दी जा रही है उस पर सख्ती से अमल करें, प्रशासन की मदद करें।ऐसा उंनहोणे एक व्हिडिओ जारी करते हुवे बुलडाणा जिल्हा के मुस्लिम भाईयो से अपील करते हुवे कहा है ,