Home जळगाव दूध की दुकान में घुसकर साढ़े सात हजार का सामान लूटा

दूध की दुकान में घुसकर साढ़े सात हजार का सामान लूटा

33
0

जलगांव :(शाह एजाज़ गुलाब)
अज्ञात चोरो द्वारा दूध की डेयरी का सटर तोड़कर दुकान से 7500 रुपये नकद व सामान चोरी करने की घटना मंगलवार 7 मार्च की सुबह साढ़े सात बजे जलगांव मेहरून के महादेव मंदिर के समीप सामने आयी इस संबंध में एमआईडीसी थाने में मामला दर्ज किया गया है


एमआईडीसी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रामेश्वर कॉलोनी निवासी सोनम रवींद्र पाटिल (उम्र-26) पत्रकारिता के साथ साथ उनके पिता की मेहरून इलाके में महादेव मंदिर के पास व दूध टपरी है उसमे उनका साथ देती है इसी पर उनका घर चलता है सोमवार 6 मार्च को दोपहर 1.30 बजे दूध की दुकान बंद कर रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे इसी बीच आधी रात को अज्ञात चोर दूध की बंद दुकान को तोड़कर दुकान में रखी कुल 7500 रुपये की नकद रक़म चोरी कर ले गये. यह घटना मंगलवार 7 मार्च सुबह 7:30 बजे प्रकाश में आई इसी समय सोनम पाटिल और रवींद्र पाटिल ने दुकान पर जाकर देखा तो दुकान का ताला टूटा देखा सामान बिखरा हुआ था इसके बाद सोनम पाटिल द्वारा एमआईडीसी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शाम 5 बजे अज्ञात चोरों के खिलाफ एमआईडीसी थाने में मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच थाना प्रभारी नितिन पाटिल कर रहे हैं

Previous articleआदिवासी प्रीमियर लीग मोख्या चापाडा 8 मार्च ते 9 मार्च दोन दिवसीय क्रीडा स्पर्धा चे आयोजन
Next articleरिपब्लिकन पॅन्थर नेते दिवंगत ईश्वर कांबळे यांचे नाव देण्यात यावे. (आरपीआय संविधान पक्षाची मागणी)
भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नव्या माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचार संहितेचे आम्ही पालन करतो. तरीही एखाद्या बातमीविषयी आपली तक्रार असल्यास आमच्या वेब माध्यमचे तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here