Home उत्तर महाराष्ट्र इंटरननैशनल काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स की ओर से रोड दुरुस्त करने के...

इंटरननैशनल काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स की ओर से रोड दुरुस्त करने के लिए ज्ञापन

104

मालेगाव:(शाह एजाज़ गुलाब)

हाजी शफीक पार्क, हाजी मोहम्मद हनीफ साबिर अशरफी मस्जिद के पास घानकचरा और गटर सफाई नहीं होने की वजह से महानगरपालिका को रोड दुरुस्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया


मालेगांव महानगरपालिका की हद में हाजी शफीक पार्क, हाजी मोहम्मद हनीफ साबिर अशरफी मस्जिद के पास के एरिया में महानगरपालिका की तरफ से रोड बनाया गया जिस से रोड के बाज़ू की गटरे धंस गई है पानी बहने के लिए जगह नही है पानी गटर मे जमा होकर ऊपर से बहने लगरहा है जिस से घान,गंदगी,कचरा जमा होरहा महानगरपालिका सफ़ाई कर्मचारी अनदेखा कर रहे है जिस से नागरिकों और मस्जिद में नमाज को जाने वाले नमाजियों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है
इस बात को ध्यान मे रखकर इंटरनैशनल काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स के जिला अध्यक्ष हुसैन खान इन्होंने अपनी टीम के साथ मालेगाव आयुक्त को ज्ञापन दिया जिसमें जल्द से जल्द रोड और गटर को दुरुस्त करके नागरिकों को समाधान करने की बात कही है.