Home जळगाव युवती को नौकरी का झांसा देकर ढाई लाख रुपयो मे ठगा

युवती को नौकरी का झांसा देकर ढाई लाख रुपयो मे ठगा

281

 

जलगाव: (एजाज़ गुलाब शाह)
जलगांव शहर के टैगोर नगर की एक युवती को नौकरी का झांसा देकर 2 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की गई है. इस संबंध में जिला पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है.
रवीना बावने जलगांव के टागोर नगर मे रहती है 26 मई को रवीना गूगल पर वैकेंसी सर्च कर रही थीं इस बार उसने इंडिया जॉब पोर्टल पर एक नर्सिंग पोस्ट के लिए वैकेंसी देखी उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और नौकरी के बारे में जानकारी ली महिला ने फोन पर वैकेंसी की सूचना देकर दस्तावेज मांगे और कहा कि इस काम पर करीब तीन लाख रुपये खर्च होंगे. उसके बाद महिला ने रवीना का विश्वास जीत लिया और उसे नौकरी दिलाने का लालच देकर कुल 2 लाख 60 हजार रुपयो मे ठग लिया.
इसी बीच युवती ने रुपये भरने के कुछ दिन बाद युवती को नौकरी का पत्र भी मिला लेकिन नौकरीनहीं मिली. आखिरकार 13 जून को रवीना ने संबंधित महिला को फोन किया और रुपये रिफंड करने को कहा . रुपये नहीं लौटाने पर गुरुवार 23 जून को युवती ने ज़िलापेठ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पवार द्वारा की जा रही है.