Home जळगाव क्लासिक पानी पूरी बनी उनके रोजगार का सहारा

क्लासिक पानी पूरी बनी उनके रोजगार का सहारा

184

 

 

लियाकत शाह
भुसावल तहसील में खडका रोड स्थित क्लासिक पानी पूरी बनी लोगो का सहारा. 7 महीने पहले सरकार द्वारा अचानक घोषित लॉक डाउन से कई करिगारो ने पलायन कर अपने घर वापसी की थी और ऐसे हालत में लाखो करिगार बेरोजगार हो गए थे, जिसका असर करिगारो की जाती ज़िन्दगी पर भी काफी हुवा. ऐसे ही पुणे से 4 पानी पूरी बनाने वाले युवक लॉक डाउन के कारण पुणे में बसे अपने कारोबार को छोड़ अपने वतन को पलायन किया. लेकिन कोई काम ना मिलने के कारण खेती का काम करने लगे थे. लेकिन पुणे में जब अक़रम पटेल से ज़ुबैर शाह की मुलाकात हुई तब ज़ुबैर शाह ने इन कारागीर की दस्ता सुनकर दुःख दर्द को समझा और अपने शहर भुसावल में क्लासिक पानी पूरी नाम से दुकान इन करिगारो के लिए खोल दी और आज ये पुणे के कारागीर युवक भुसावल में काम कर रहे है. जहा उन्हें घर के सदस्य की तरह रखा जाता है जहां उनके खाने पीने और रहने के साथ अच्छी तन्खा भी दी जाती है. ज़ुबैर शाह खडका रोड इस्थ्ति क्लासिक पानी पूरी से अपने छोटे व्यापर से लोगो की जनसेवा का काम कर रहे हैं. त्योहारों के अवसर पर ग्राहकों के दिलों को लुभाने के लिए नए निराले व्यंजन बनाकर सस्ती दरो में लोगो की सेवा कर रहे है और साथ ही करिगारो को काम देकर भी उनका साथ दे रहे हैं. शाह साहब से पूछे जाने पर उन्होंने बताया इसमें हमारा कोई कमाल नहीं है सब परमेश्वर की अपार कृपा से हो रहा है.