Home विदर्भ वाडेगाव रोड पर गिरा बबुल का पेड़ अतिआवश्यक वाहनों के लिये बना...

वाडेगाव रोड पर गिरा बबुल का पेड़ अतिआवश्यक वाहनों के लिये बना रोड़ा

112

मो. शोएबोद्दीन – वाडेगाव

अकोला- वाडेगाव से पातुर की ओर जाने वाले हायवे पर इंडियन पेट्रोल पम्प के समीप बबुल का पेड़ टूट कर पड़ा है , जो अतिआवश्यक वाहन सेवाओं के लिये रोड़ा बन सकता है,बता दे की वाडेगाव आस पास के छोटे दुकानदारों और सब्जी वालो के लिये एक अच्छा मार्केट है जहां आस पास के गाँव के बहोत से छोटे किराना वेवस्य वाले अपना समान लाते है साथ ही आस पास के किसान अपनी सब्जियों को इसी मार्केट में बेजते है , अतिआवश्यक वाहनों का भी यही मुख्य मार्ग होने के करण वन विभाग और प्रशशन को इस ओर धियान देने के जरूरत अयेसा अतिआवश्यक सेवाएं देने वाले वाहन चालकों का कहना है