Home उत्तर महाराष्ट्र जिल्हा परिषद उर्दू कन्या स्कूल बोदवड मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम….!!

जिल्हा परिषद उर्दू कन्या स्कूल बोदवड मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम….!!

290

संवाददाता लियाकत शाह

जळगाव – जळगाव जिल्ले के बोदवड तेह्सील मे जिल्हा परिषद उर्दू कन्या स्कूल मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का उदघाटन आमदार चंद्रकांत पाटील ने किय, और कार्यक्रम के अध्यक्ष नगराध्यक्षा मुमताज बी बागवान थे। कार्यक्रम स्कूल के मैदान मे हुवा जिसमे स्कूल के सभी कन्या विद्यार्थीयो ने बडी संख्या मे सहभाग हुवे थे। जिसमे कन्या स्कूल के अनेक विद्यार्थियो ने अलग अलग नृत्य, देशभक्ती गीत और नाट्य प्रस्तुत किये। जिसमे सभी गीतो और नटको ने सभी का मन मोह लिया था। जिसकी प्रेक्षको ने बहोत ही तारीफ कि जिस मे लडकीयो ने गीत के हर कडवे पर नाट्य रुपांतर भी प्रस्तुत किया जिसको पालको ने बहोत ही सराया। ये सब देखने कि वजा से प्रेक्षको ने तालीया बजाकर सभी विद्यार्थियो और शिक्षक को प्रोत्साहित किया और हौसला आफ्जाई कि, और ठीक उसी तरह से और भी बहोत से गीतो और नाट्क को कई इनाम भी मिले। स्वच्छ भारत पे लडकियो का नाटक कि भी बहोत तारीफ हुई। शाह मजर ने बेहतरीन अंदाज मे गाने गाकर लोगो को खुश किया प्रेक्षको ने तालीया बजाकार खुशी प्रकट किया और वन्स मोर कहा। इस कार्यक्रम मे उपस्थित डॉ. कलाम फाऊंडेश, जन नायक फाऊंडेशन, विविध क्षेत्रा के सामाजिक कार्यकर्ते और पालक वर्गां से सहभागी से जिल्हा परिषद उर्दू कन्या स्कूल के विद्यार्थियो को पारितोषिक देकर सत्कार भी किया गया। आमदार चंद्रकांत पाटील ने अपने भाषणा मे कहा के स्कूल मे आने वाली सारी समस्यां को एका महिने मे हल करने का वादा किया है, और बोदवड कि ये जिल्हा परिषद उर्दू कन्या स्कूल को ऐक मोडेल स्कूल बनाने के लिये संकल्प लीया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिल्हा परिषद उर्दू कन्या स्कूल के कर्मचारी विशेश्ताह मुख्याध्यापक मोहमद इकबाल, स्कूल के शिक्षक और समन्वयक सादिक अहेमद, पदवीधर शिक्षक न्यामतुल्ला, आसिफ खान, आताउर्ररहेमान, जावेद शाह, मजहर शाह, जैनुलआबेदीन और स्कूल के लेडिस स्टफ शिक्षिका कर्मचारी शाह नजमा बी, मीदहत फुरकान, इफत फातेमा सभी शिक्षको ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बहोत परिश्रम लिया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन स्कूल के शिक्षक जैनुलआबेदीन ने बहोत ही बेहतरीन अंदाज मे किया और कार्यक्रम मे स्कूल वेव्स्थापन समिती के अध्यक्ष बशीर भाई, और पालक समिती, और सभी पालको और पत्रकारो ने उपस्थित रेह्कर अपना योगदान दिया। साथ ही इस सफल कार्यक्रम पे अखिल भारत जर्नालीस्ट फेडरेशन के महाराष्ट्र राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य, लियाकत शाह ने भी मुख्याध्यापक और सभी स्टाफ मेम्बेर्स को बधाई दी है।