Home विदर्भ कारंजा की शहनाज रेघीवाले मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट महाराष्ट्र की प्रदेश अध्यक्ष...

कारंजा की शहनाज रेघीवाले मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट महाराष्ट्र की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नियुक्त

194

आरिफ भाई पोपटे

कारंजा =मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल द्वारा टीम का विस्तार करते हुये क्रांतिकारी समाजसेवी रास्ट्रीय ग्रमीण शिक्षा और चिकित्सा अनुसंधान परिषद महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष कु शहेनाज रुस्तम रघिवाले समाजसेवी चुनौतीयों का डटकर सामना करते हुये मानव अधिकार के प्रत्येक जिल्हे मै अपनी पहचान बनाकर उपलब्धी हासिल करके सहनाज ने साबित कर दिया है की यदि हौसले बुलंद होतो किसी भी लक्ष्य पालेना कोई मुश्किल काम नही है ! बस जरूरत है तो संघर्ष के बल पर अपने सपनों को जिन्दारखा जाए ! महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शहनाज रघिवाले ने बताया की रास्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल ने मुझे जो जिम्मेदारी सोप्पी है. उसको मै निष्ठासे पालन करुँगी युवाओं व महिलाओ को भस्टाचार. रिश्वतखोरी महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों व मानवाधिकार के हनन के विरुद्ध मानव अधिकार के श्रेत्र मै बेहतर प्लेटफार्म देंगे !शहनाज रघिवाले को महाराष्ट्र की कमान सौपते हुये तत्काल टीम गठन कर राष्ट्रीय कार्यलय को अवगत कराने का निदेश भी दिया गया !

शहनाज रघिवाले को मानव न्याय सुरक्षा के बारे मै पूछने पर उनोने स्वस्था के उदेशो के बारे मै बताया गरीबो व असहय लोगो को मदत करना जैसे महिलाओ पर हो रहे !उत्पीड़न पर अंकुश लगाना बाल मजूरी पर अंकुश लगाना !कन्या भून हत्या रोकना !एवं समाज को जागरूक बनाना समाज मै व्याप्त रिश्वतखोरी को रोकना सरकारी योजना के बारे मै लोगो को जागरूक करना दहेज प्रथा पर अंकुश लगाना !पीड़िता को एफ. आई. आर. दर्ज कराने मै सायता करना यातायात नियमों का करना व लोगो को समझाना गौ:हत्या पर अंकुश लगाना एव गौ सेवा को बढ़ावा देना पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना किसी भी प्रकार के विवादों का परिषद द्वारा निपटारा करना मानव अधिकार न्यास सुरक्षा के उदेश्येा के बारे मै बताया

*फोटो और लोगो*