Home महाराष्ट्र अनसींग में गरीब परिवार को जीवनावश्यक सामग्री कीट का वितरण.

अनसींग में गरीब परिवार को जीवनावश्यक सामग्री कीट का वितरण.

170

पूर्व पंचायत समीती सदस्य मोहम्मद इमरान कुरैशी का सरहानिय कार्य ,

मुखतार सागर ,

आसेगांव /
वाशिम तहसिल अंतर्गत अनसिंग में पूर्व पंचायत समीती सदस्य मोहम्मद इमरान कुरैशी द्वारा रोजाना 250 से ज्यादा जरूरतमंद अत्यंत गरीब परिवार को जीवनावश्यक सामग्री कीट घरघर लेजाकर वितरित की जा रही है. समाज सेवक इमरान कुरैशी ने इस कार्य को कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए लॉकडाउन घोषणा के बाद 27 मार्च से रोजाना 250 घरों में जीवनावश्यक सामग्री कीट वितरित करने की शुरुआत की अब तक कई घरों में भोजन सामग्री को अपने सहयोगियों के माध्यम से पहुंचा चुके हैं. जीवनावश्यक सामग्री कीट में 12 खाद्यपदार्थ का समावेश है जिन में गेहूं का 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, एक किलो शक्कर, 250 ग्राम चाय पत्ती, एक किलो नमक, 500 ग्राम खाने का तेल, 50 ग्राम नारियलतेल तथा मसाला, हल्दी, सोडा, कपड़े धोने व नहाने की 2 साबुन तथा अन्य सामग्री का समावेश है. इन जीवनावश्यक सामग्री कीट के वितरण की शुरुआत को मद्देनजर रख गरजमंद परिवार व मध्यावगीय कुटुंब को वितरित किया जा रहा है.
प्रतिक्रिया :
“‘ लाकडाउन से सामन्य जनजीवन की हलचल रुकने से जहां आमिर आदमी घर में बैठा उकता गया तो वहीं गरीब आदमी अपनी रोटीरोजी की कमाई के लिए घर से बाहर नही निकल सकता. मेरा कहने का उद्देश यही है कि सरकार की तरफ से जब सहायता मिलेगी तो गरीब तबके में खुशहाली दिखेगी लेकिन सभी गांव व शहरों में सबका कर्तव्य बनता है कि अपने गरीब पड़ोसी की आर्थिक व जीवनावश्यक वस्तुओ से सहायता करें.””
,फोटो , मो. इमराम कुरैशी पूर्व पंस सदस्य अनसींग.