Home मुंबई ११ मिलियन व्यू्ज के साथ सुपरहिट हुआ अक्षरा सिंह का गाना ‘कॉल...

११ मिलियन व्यू्ज के साथ सुपरहिट हुआ अक्षरा सिंह का गाना ‘कॉल करें क्या’

222

( संवाददाता – लियाकत शाह )

मुंबई , दि. १९ :- भोजपुरी सिने सेंशेसन अक्षरा सिंह का गाना ‘कॉल करें क्यार’ सुपर हिट हो चुका है। इस गाने को महज १० दिन में ११,२३७,२४० बार देखा जा चुका है। अक्षरा का यह गाना उनके ऑफिसियल यू-ट्यूब चैनल ‘अक्षरा सिंह’ से रिलीज किया है। इस गाने में अक्षरा खुद ही नजर आयी हैं, जो उनके फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं, गाने को मिली अभूतपूर्व सफलता को लेकर अक्षरा सिंह ने बताया कि यह गाना लोगों की आम जिंदगी से जुड़ी है। यही वजह है कि गाना हर वर्ग के ऑडियंस को कनेक्टो करने में सफल हो रही है और सबों का प्याजर हमारे गाने को मिल रहा है। खास कर युवाओं ने इस गाने को खूब पसंद किया है। यह मेरे लिए हर्ष की बात है कि लोग मुझे और मेरे काम को इतना पसंद करते हैं। इस गाने ने भोजपुरी म्यू जिक वर्ल्ड में हिस्ट्री क्रियेट कर लिया है, जो मेरे फैंस के प्या र और आशीर्वाद के बिना संभव नहीं था। अक्षरा के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि अक्षरा सिंह का गाना ‘कॉल करें क्याल’ का लिरिक्सू आशीष वर्मा का है और इसके संगीतकार भी आशीष वर्मा ही हैं। डायरेक्ट र आशीष यादव हैं, जबकि कोरियोग्राफर मनोज कुमार गुप्ताआ हैं। डीआई रोहित सिंह हैं। गौरतलब है कि डिजिटल प्लेाटफॉर्म हो या बॉक्सर ऑफिस या फिर स्टे‍ज शोज, अक्षरा हर जगह डिमांडिंग हैं। यह बीते कुछ सालों में उभर कर सामने आया है। उसमें भी बड़ी बात ये है कि अक्षरा ने ये शोहरत अपनी मेहनत और वारियर वाले इरादे से पाया है। एक वक्त था जब भोजपुरी इंडस्ट्री में फीमेल कलाकारों हैसियत उनके को-स्टा।र से आंकी जाने लगी थी, उस वक्तं अक्षरा ने इस स्टीारियो टाइप को तोड़ा है।