Home यवतमाळ यवतमाल के 3 खिलाड़ियों का विदर्भ क्रिकेट टीम में हुआ सलेक्शन

यवतमाल के 3 खिलाड़ियों का विदर्भ क्रिकेट टीम में हुआ सलेक्शन

11

यवतमाल के 3 खिलाड़ी अथर्व परवीन पोड़ूतवार , यश तितरे, वेदांत विनोद दिग्गडे का BCCI द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ ( वन डे) अंडर 19 ट्रॉफी में सिलेक्शन हुआ हैं जो की 4 से 12 अक्टूबर 2024 को दिल्ली आयोजित होने वाली हैं , यह तीनों खिलाड़ी विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर 19 स्टेट टीम की 15 सदस्य टीम का एक अहम हिस्सा हैं , और ऐसा पहली बार हुआ हैं कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता के लिए विदर्भ की स्टेट टीम में यवतमाल के 3 खिलाड़ियों का एक साथ अंडर 19 टीम सिलेक्शन हुआ हैं , और यह यवतमाल के निवासियों और खेल प्रेमियों के लिए बहुत गर्व की बात हैं कि यह खिलाड़ी यवतमाल का नाम विदर्भ में रौशन कर रहे हैं और भविष्य में यह खिलाड़ी देश और विदेश में भी यवतमाल का नाम रौशन करेंगे और यह खिलाड़ी बचपन से ही यवतमाल स्थित डेक्कन ब्लूज क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और इनके कोच दीपक जोशी ने इनकी कामयाबी का श्रेय इनकी मेहनत , जिद्द , जुनून और इनके माता पिता को दिया हैं , और यवतमाल डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बालू नवघरे सर ने भी खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी है…

दीपक जोशी ( बीसीसीआई लेवल – A क्रिकेट कोच )
” तीनों बच्चों का विदर्भ की अंडर 19 क्रिकेट टीम में एक साथ चयन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं और यह यवतमाल के इतिहास में पहली बार हुआ हैं , और यह उपलब्धि यवतमाल की जनता के प्यार और सहयोग की वजह से ही यह मुमकिन हो सका हैं , और इस उपलब्धि के लिए समस्त क्रिकेट प्रेमियों और यवतमाल वासियों की तरफ से इन बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं ” !