Home मुंबई वसई फाटा के नजदीक बुजुर्ग के साथ पानी टैंकर से हिट एंड...

वसई फाटा के नजदीक बुजुर्ग के साथ पानी टैंकर से हिट एंड रन की दुर्घटना, पेल्हर पुलिस स्टेशन की लापरवाही की शिकायत पुलिस कमिश्नर के समक्ष

24

वेस्टर्न एक्सप्रेस के ऊपर 2 सितम्बर के दौरान वसई फाटा जय बजरंगबली होटल के पास फूटपथ पर चल रहे बुजुर्ग दम्पति को एक पानी टैंकर के द्वारा बुरी तरह कुचल दिया गया | जिसके बाद वाटर टैंकर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया | बुजुर्ग व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल नागिनदास में भर्ती कराया गया परन्तु सही उपचार व्यवस्था मौजूद नहीं होने के कारण दुबारा KEM अस्पताल में भर्ती कराया गया | जिसमे बुजुर्ग व्यक्ति के एक पैर की काटना पड़ा है | आरोपी फरार होने के पश्चात् पेल्हर पुलिस स्टेशन के अधिकारियो के द्वारा दश दिनों बाद प्राथमिकी देज की गयी | लेकिन किसी भी तरह से वाटर टैंकर और आरोपियों को लेकर कोई कारवाही नहीं की गयी है | जिसे ध्यकन में रख कर अब इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर मीरा भायंदर वसई के समक्ष की गयी है | यह शिकायत पीड़ित वसंत साहनी के द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट के एडवोकेट आशिष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से दर्ज की गयी है | शिकायत में बताया गया है की पेल्हर पुलिस स्टेशन के अधिकारियो के द्वारा प्राथमिकी जानबूझकर देरी से दर्ज की गयी | घटना के सम्बंधित गवाह और सबूतों के नष्ट होने का इंतजार किया गया | CCTV जैसे अहम सबूतों को पुलिस द्वारा संरक्षित नहीं किया गया है | जिसकी वजह स्वागत आरोपी पक्ष को फायदा पहुंचाया जा रहा है | शिकायत में बताया गया है की पुलिस अधिकारियो के द्वारा लगभग 25 दिन के पश्चात् भी कोई ठोस कारवाही नहीं की गयी है | जिसे ध्यान में रख कर पुलिस अधिकारियो के खिलाफ कारवाही करने के लिए यह शिकायत पुलिस कमिश्नर के समक्ष की गयी है