Home यवतमाळ वणी का प्रदूषण मुक्त करेंगे – रामदास पखालें

वणी का प्रदूषण मुक्त करेंगे – रामदास पखालें

80

यवतमाल – वणी का ऐतिहासिक बैल बाजार खंडीत होने की संभावनाए होने लगी है. क्योंकी बैल बाजार में दिन ब दिन बाजार में जल की किल्लत, सुविधा का अभाव, पिने का जल भी खरेदी करना पड रहा है.ऐसे समेत अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है. वणी के रंगनाथ स्वामी यात्रा के 170 से 180 वर्ष की ऐतिहासिक बैल बाजार की धरोहर खंडीत होने के मार्ग पर है. आज बैल का बाजार में 50 हजार से से ढाई लाख तक है. लेकिन इस वर्षे कोरोना संक्रमण की वजह से किसानों ने रंगनाथ स्वामीं यात्रा के अवसर पर स्वतंत्र यात्रा मैदान पर स्वतंत्र बैल बाजार भराया हैं.

इसलिये वणी से यवतमाल तक बलीराजा आक्रोश दींडी का आयोजन ए अप्रैल से १३ अप्रेल २०२३ तक हैं.
वणी सी पी एंड बेरार स्टेट में जिला था और व्यापारिक केंद्र है. बड़ी पैमाने में माइंस एव कोल माइंस भी हैं इसलिये यह संपूर्ण क्षेत्र प्रदूषित हों गया हैं.
यहाँ का आयुष्यमान १५-२० साल कम हों गया इतना प्रदूषण यहाँ हैं किन्तु कोई भी राजनीतिक दल इस ज़मीन से जुडे सवालों पर मुँह फेर लेता हैं.
उक्त सभी सवालों का हल करने के लिये वणी विधानसभा क्षेत्र के बलीराजा पार्टी के अध्यक्ष रामदास पखाले ने जनता के प्रति अपना कर्तव्य समझकर दींडी निकालने फैसला किया हैं.