Home मुंबई बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के नए रिलीज पोस्टर को लेकर शिकायत दर्ज…!

बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के नए रिलीज पोस्टर को लेकर शिकायत दर्ज…!

94

मुंबई – ( प्रतिनिधि ) – बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माता, निर्देशक एवं कलाकार को लेकर साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है | यह शिकायत साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ता संजय दीनानाथ तिवारी के द्वारा मुंबई हाई कोर्ट के एडवोकेट आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से दर्ज करवाई गई है | शिकायतकर्ता ने खुद को सनातन धर्म के प्रचारक बताया है | शिकायत में बताया गया है, कि फिल्म निर्माता के द्वारा हिंदी धर्म ग्रंथ “रामचरितमानस” के पात्र को अनुचित तरह से बॉलीवुड फिल्म “आदिपुरुष” के नए रिलीज पोस्टर में प्रदर्शित कर हिंदू धर्म समाज के धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है | यह शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 34 के तहत FIR दर्ज करने की मांग के साथ दर्ज करवाई गई है |

शिकायत में बताया गया है कि बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ फिल्म को हिंदू धर्म पवित्र ग्रंथ “रामचरितमानस” मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवनी पर बनाई गई है | हिंदू धर्म में पवित्र ग्रंथ “रामचरितमानस” का विशेष महत्व है | क्योंकि इस पवित्र ग्रंथ “रामचरितमानस” का सनातनी धर्म कई युगो से अनुसरण करते आ रहे हैं | हिंदू धर्म में “रामचरितमानस” में उल्लेख मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी एवं सभी पूजनीय पात्रों का विशेष महत्व है |
शिकायतकर्ता ने बताया है कि इस पोस्टर में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी हिंदू धर्म ग्रंथ में उल्लिखित “रामचरितमानस” के प्राकृतिक भाव एवं स्वभाव के विपरीत वेशभूषा में दिखाया गया है ।
बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के रिलीज पोस्टर में रामायण के सभी पात्रों को बगैर जनेऊ धारण किए ही प्रदर्शित किया गया है | हिंदू सनातनी धर्म में जनेऊ का विशेष महत्व है, जिसका अनुसरण पुराणों के आधार पर सनातन धर्म के पालन करने वाले अनुयायियों के द्वारा कई सदियों से किया जाता रहा है | हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ “रामचरितमानस” के बालकांड में विशेष तौर से जनेऊ का वर्णन किया गया है |
A)
रामचरितमानस’ दोहा:-
चौपाई:-
भए कुमार जबहिं सब भ्राता। दीन्ह जनेऊ गुरु पितु माता॥
गुरगृहँ गए पढ़न रघुराई। अलप काल बिद्या सब आई॥

B)
रामचरितमानस ‘बालकांड’ 324 दोहा:-
राम सीय सिर सेंदुर देहीं।
सोभा कहि न जाति बिधि केहीं॥4॥

बॉलीवुड फिल्म “आदिपुरुष” रिलीज पोस्टर में अभिनेत्री कृति सेनन को माता जानकी (सीता जी) के पात्र में प्रदर्शित किया गया है | इस बॉलीवुड फिल्म “आदिपुरुष” रिलीज पोस्टर में अभिनेत्री कृति सेनन को अविवाहित महिला के तौर से बगैर सिंदूर के साथ प्रदर्शित किया गया है | जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि उन्हें अविवाहित महिला के तौर से दिखाया जा रहा है, अर्थात बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक एवं कलाकारों ने इस प्रकार की त्रुटि को जानबूझकर अंजाम दिया है | इस प्रकार की कृत्य के कारण सनातन धर्म एवं सनातन अनुयायियों का अपमान किया गया है | यह अशोभनीय कृत्य निश्चित तौर से निंदनीय है |
शिकायतकर्ता कहते हैं कि बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माता, निर्देशक एवं कलाकार के द्वारा बॉलीवुड फिल्म “आदिपुरुष” के रिलीज पोस्टर को प्रदर्शित कर हिंदू धर्म ग्रंथ “रामचरितमानस” और हिंदू धर्म के लोग की भावना को जानबूझकर धूमिल किया जा रहा है, एवं ठेस पहुंचाया गया है | रामचरितमानस का भारतवर्ष देश एवं संपूर्ण विश्व में एक पवित्र धर्म ग्रंथ की तरह पूजा जाता है | रामचरितमानस में वर्णित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी महाराज एवं माता जानकी सीता जी को आदर्श की तरह पूजा जाता है |
बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के द्वारा किया गया कृत्य अपमानजनक है जिसकी वजह से यदि भविष्य में इस फिल्म के द्वारा इसी प्रकार से गलत संदेश का प्रसारण किया गया तो निश्चित तौर से भारत के विभिन्न राज्यों में लॉ एंड ऑर्डर को खतरा हो सकता है |