Home विदर्भ अकोट हिवर्खेड मार्ग पर कपास गठान से भरा ट्रक दुर्घटना होते बाल...

अकोट हिवर्खेड मार्ग पर कपास गठान से भरा ट्रक दुर्घटना होते बाल बाल बचा…!

179

अकोट हिवर्खेड मार्ग बना सरदर्द….!!

जफर खान

अकोला , ता. २४ :- रास्ते का कार्य चल रहा है किन्तु दिखावटी तरीके से,, प्रगति कार्य पूरा नहीं हुआ कि रास्ता उखड़ना। शुरू हो गया है अब ऐसे में अच्छे व सच्छे काम की उम्मीद भी क्या की जा सकती है
कुछ इसी तरह की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही है वाहनों के रोज हो रहे अपघात से किसी की मौत हो रही है तो किसी के हात पैर टूटते है हर दिन हो रहे हदसो मे आज और एक हादसा होते होते बच गया है
अगर ये हादसा हो जाता तो कितने वेक्तियों की जान चली जाती इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है
किन्तु विधायक हो या शासकीय अधिकारी यह सिर्फ जनता को धोका ही देते आए है कोई सरवेकशन अधिकारी भी रास्ता चेक करने नहीं करते जिससे खराब और घटिया दरजे के काम का पता चल सके इस काम मे कितना भ्रष्टचार हुवा है उसकी जांचं संबंधित विभाग को करणी चाहिये ,
आज अकोट के एक जीनिंग से कपास की गठान भर आ रहे ट्रक के टायर खराब रास्ते के कारण फट जाने से चलते ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया ओर काफी दूर अनबैलेंस होकर चलता गया किन्तु चालक की समय सुचकता और सतर्कता से रास्ते के एक किनारे ट्रक को रोका गया किन्तु ट्रक इस हालत में रुका की कभी भी पलटी होने के आसार साफ दिखाई दे रहे थे
नागरिक और ट्रक मालिक की सतर्कता से ट्रक पलटी होने से बचाया गय
अब सवाल यह उठता है कि इसे निचले घटिया दर्जे के काम को कोन रोके ओर रास्ते के कार्य में भ्रष्टचार ख़तम केसे हो इस ओर राज्य मंत्री पालक मंत्री बच्चू कडू को ध्यान देणे की जुरुरत है ऐसी प्रतिक्रिया लोगो व्दारा वयकत की जा रही है
अब देखना यह है कि इसका असर कहा तक दिखाई देता है