Home विदर्भ आलेगाव में तेज हवाओं के साथ बारिश से किसानों का नुकसान ,...

आलेगाव में तेज हवाओं के साथ बारिश से किसानों का नुकसान , “बिचली गिरने से किसान की हुवी मौत”

181

आलेगाव / अकोला – पातुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आलेगाव में रविवार 3:30 को तेज हवाओं के बारिश व बिजली गिरने से आलेगाव के किसान की जगह पर मौत हो गई।

रविवार को दो पहेर 2 बजे तक मौसम सामान्य था परंतु अचानक साढ़े तीन बजे तेज हवाओं व बिचली की कड़कड़ाहट से परिसर में घबराहट का माहौल पैदा होगया था अचानक हुवी बारिश व बिचली गिरने से आलेगाव के एक किसान नाम तोताराम नावलकर की जगह पर ही मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार तोताराम नावलकर कर रोजाना की तरह ही अपने खेत में गये हुवे थे।साथ ही खेत की मशागत में वेवस्था के अचानक बिचली कड़क कर गिरने से तोताराम नावलकर की जगह पर मौत हो गई।
रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे तेज हवा बिचली के साथ हुवी मूसलधार बारिश से किसानों का लाखो का नुकसान होने का अनुमान लगया जा रहा है।बात दे कि कांदा फसल व मूंग की फसल के साथ आम नीबू जावर के साथ अन्य फसलों का बहोत हद तक नुकसान हुआ है।पहले आर्थिक संकट से झुज रहे किसानों को नैसर्गिक आपदा के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।कोरोना महामारी व लॉक डाउन के कारण किसानों की फसलों को उचित दाम नही मिल पा रहे है।सब्जी उत्पादक किसान अपनी सब्जियां जानवरों को खिलाने को मजबूर हो गये।आज हुवी मूलाधर बारिश में किसानों के हुवे नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की बात किसानों ने कही है