Home विदर्भ कोविड की प्रस्थिति का जायजा लेने केंद्र की टीम पोंहची अकोला

कोविड की प्रस्थिति का जायजा लेने केंद्र की टीम पोंहची अकोला

323

प्रा.मो.शोएबोद्दीन

अकोला – जिले में कोविड संक्रमण की मौजूदा स्थिति का एवं उस पर जिला प्रशासन द्वारा हो रहे हैं उपाय योजनाओं का केंद्रीय पथक ने जायजा लिया।

इस संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय में जाएगा बैठक लेकर सादरीकरण किया गया। जिले में आज केंद्रीय पथक दाखिल हुआ। डॉ मनीष चतुर्वेदी एवं डॉ महेश बाबू यह दो सदस्यों के इस बैठक में जिले की कोविड भी स्थिति का जायजा लिया। इस बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, मनपा आयुक्त नीमा अरोरा जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता मीनाक्षी गजभिये, जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर राजकुमार चौहान, अन्न व औषध प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त सुलोचने, निरीक्षक संजय राठोड़, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के डॉ मुकुल अष्टपुत्रे, डॉ नितिन अंभोरे, डॉ श्याम सिरसाम, निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे, उपविभागीय अधिकारी डॉ निलेश अपार, पुलिस अधिकारी सचिन कदम, तहसीलदार विजय लोखंडे, आदि उपस्थित थे

इस वक्त जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने जिले की कोविड स्थिति एवं उस पर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले उपाय योजनाओं को पेश किया। इस वक्त दोनों सदस्यो ने कोवीड जांच, उसके बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने वाले मरीजों पर किए जाने वाले उपचार, उपचार करते समय किए जाने वाली बातों पर जानकारी हासिल की। अब तक का कोविड का प्रकोप, कोविड मरीजों की बढ़ती मृत्यु दर आदि तथ्यों पथक ने चिंता व्यक्त की। इस पर उन्होंने सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय के डॉक्टर से अधिक जानकारी हासिल की। जिले के लोगों को होने वाला संक्रमण, मरीज संक्रमण के विभिन्न स्तर से पहुंचने का कालावधी इस समय अवधि में उन पर हुए उपचार की जानकारी तथा मरीजों पर सहव्याधि परिस्थिति एवं विषय पर उन्होंने चर्चा की। संक्रमण होने के बाद मरीज अस्वस्थ होने की कालावधी कम रहती है। ऐसा निरीक्षण में आया है। जिसके मद्देनजर मरीजों की जांच करके तत्काल अस्पताल में भर्ती होना, डॉक्टरों की सलाह लेना एवं उसके अनुसार उपचार कराना इस पर सरकारी नियंत्रण एवं लोगों में जानकारी शिक्षण एवं सेवा द्वारा जनजागृति करने की आवश्यकता है। ऐसे विचार उन्होंने व्यक्त कीये है तथा जिले में आवश्यक उपचार सुविधा दवाइयों एवं जांच की सुविधा उपलब्ध की जानकारी ली गई। जिला प्रशासन द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी पर उन्होंने समाधान व्यक्त किया। आगामी 2 से 3 दिनों में जिले के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करके जानकारी हासिल यह पथक करने वाला है।