Home मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के कामगारों को इंसान नही समझती सरकार – कामगार नेता...

फिल्म इंडस्ट्री के कामगारों को इंसान नही समझती सरकार – कामगार नेता सुरजीत सिंह

171

संवाददाता लियाकत शाह

मुम्बई – कलाजगत के चलचित्र क्षेत्र के कामगार आज भी ताल बंदी के जैसे हालातो में जीने को मजबूर है।जहाँ देश के प्रधानमंत्री जी ने सभी देश वाशियो को आत्म निर्भर बनाने की सलाह देते हुए २० लाख करोड़ का पैकेज दिया तो देश के लगभग हर कामगार क्षेत्र को मजबूती मिली लेकिन फ़िल्म जगत के छोटे कामगार आज भी इस पैकेज से अछूते है। सरकार ने बाते तो छोटे कामगारों के लिए की लेकिन पैकेज का पूरा लाभ सिर्फ बड़े उद्दोगपति उठा रहे हैं। ऐसे में कामगार नेता सुरजीत सिंह ने सरकार से अपील की है कि इन छोटे कामगारों को सरकार इंसान समझे और इनके लिए कुछ विशेष व्यवस्था करे। ये कामगार ही देश के विकाश की नींव है और ये नींव दिन प्रति दिन कमजोर होती जा रही हैं।