Home विदर्भ दमघुटने से एक मजदूर की मौत , दो गंभीर

दमघुटने से एक मजदूर की मौत , दो गंभीर

115

चतारी की घटना, दो गंभीर थे उन्हें अकोला अस्पताल भिजवाया गया…….

प्रा. मो. शोएबोद्दीन

पातुर – (लोस) पातुर तहसील के चान्नी पुलीस स्टेशन सिमा के खेट्री निवासी २८ वर्षीय मजदूर की पुराने संडास के गड्ढे में दम घुटने से मौत होने की घटना सोमवार ८ जून की सुबह ९ बजे उजागर होने से इलाके में खलबली मच गई. मृतक का नाम मो. आरीफ अब्दुल कलाम २८ है. इसी तरह दो लोग गंभीर जख्मी हो गई, जिन्हे उपचार के लिए अकोला सर्वोपचार अस्पताल ले जाया गया.मो. आरीफ तथा शेख हकीम ५० ये दोनों दो दिन से चतारी निवासी ज्ञानदेव मोतीराम डियूरे के घर १२ ते १५ फूट गहरे पुराने संडास को उपसने का काम कर रहे थे. सोमवार को भी संडास उपसने का काम जारी था तो शेख हकीम ५० की अचानक तबियत खराब हो गई तो उसे बचाने के लिये मो. आरिफ संडास के गड्ढे में उतरा लेकिन दम घुटने से वही गंभीर हो जाने से दोनों को बचाने के लिये गणेश ज्ञानदेव डियूरे २५ ने प्रयत्न किया तो गणेश डियूरे भी गंभीर हो गया.डियूरे के रिस्तेदारोने तीनो को उपचार के लिये सर्वोपचार अस्पताल अकोला लेजाकर भर्ती किया लेकिन मो. आरिफ को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. दो लोग गंभीर है उनपर फिलहाल सर्वोपचार अस्पताल अकोला में इलाज जारी है, मृतक मो.आरीफ याच्या के मृत शरीर का पोस्टमार्टम कर, खेट्री में रात ८ बजे अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के पश्चात छोटी दो लड़कियां, एक लड़का,माता पिता भाई बहन ऐसा बड़ा परिवार है खबर लिखी जाने तक इस मामले मे चान्नी पोलिस स्टेशन में अपराध दर्ज नही किया गया था.