Home जळगाव मुस्लिम नुमाइंदा कोंसिल भुसावल ने कि ६०० लोगो की खाने की व्यवस्था…!

मुस्लिम नुमाइंदा कोंसिल भुसावल ने कि ६०० लोगो की खाने की व्यवस्था…!

185

संवाददाता – लियाकत शाह

भुसावल – आज भुसावल रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से एक ट्रेन करीब ६०० स्टूडेंट को लेकर पहोंची जो महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों में बस द्वारा जाने वाले थे। लॉक डॉउन के चलते होटेल्स, स्टॉल्स सभी बंद है, खाने के लिए ट्रेन से आने वाले पैसेंजर परेशान ना हो इसलिए मुस्लिम नुमाइंदा कोंसिल के ज़रिए पूरी भाजी, केले, पानी बॉटल्स, ओ आर एस पाउडर दे कर परेशान हाल लोगो की मदद की गई। स्टूडेंट्स ने वीडियो और सेल्फी लेकर बड़े ही हर्ष और उल्लास से मुस्लिम नुमाइंदा कोंसिल की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। शासकीय अधिकारियों द्वारा भी कोंसिल के कार्य की बहुत प्रशंसा की गई। कोंसिल के अध्यक्ष फरहान ने बताया कि कोंसिल कोरोना महामारी संकट के इस समय में देशहित के लिए सभी जाति धर्मो को परे रख इंसानियत के लिए काम कर रही है। याद रहे की कोंसिल के टीम मेंबर्स ट्रेन आने के एक घंटा पहले स्टेशन पहोंच गए थे और ट्रेन लगभग ३ घंटे देरी से पोहची फिर भी टीम मेंबर्स ने रोज़े कि हालात में बड़े सैय्यम से काम किया। साथ ही साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद गरीब बेसहारा लोगों, दूसरे मुसाफिर, बस ड्राइवर एवं कंडक्टर स्टाफ को भी सेवा दी गई। अल्लाह कोंसिल को हर मकाम पर इज्जत वा अफियत अता फरमाए।