Home महत्वाची बातमी आसेगांव पुलिस थाना का छात्रा समीक्षा ने जागतिक महिला दिवस पर एक...

आसेगांव पुलिस थाना का छात्रा समीक्षा ने जागतिक महिला दिवस पर एक दिन का संभाला सांकेतिक प्रभार

187

छात्रा मंजूषा को बनाया गया उपथानेदार

थाना अंतर्गत ग्रामों की पुलिस पटेल व अन्य महिलाओ की थी उपस्थिति.

मुख्तार सागर

आसेगांव – जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश तथा तालुका पुलिस उपविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में आज महिला जागतिक दिवस पर समीपस्थ धानोरा खुर्द स्थित श्री धानोरकर आदर्श माध्यमिक स्कूल की 9 वीं कक्षा की छात्रा समीक्षा वसंत ठोंबरे को थानेदार का और छात्रा मंजूषा नारायण महल्ले को उपपुलिस निरीक्षण का, थानेदार शिवाजी लष्करे व उपथानेदार किशोर खंडार की देखरेख में एक दिन का सुल्तान के रूप में
पूष्पगुच्छ (गुलदस्ता) देकर स्वागत करते हुए कुर्सी पर बिठाकर कार्यालय का सांकेतिक प्रभार सौंप कर महिला जागतिक दिन उत्साहपूर्ण मनाया गया.
जागतिक महिला दिवस के अवसर पर आसेगांव पुलिस थाना अंतर्गत महिला पुलिस कर्मचारी, महिला पुलिस पाटिल, महिला बचत गट अध्यक्ष एवं महिला दक्षता समिति अध्यक्ष व सदस्य आदि महिलाओ की प्रमुखता से उपस्थिति थी.
सांकेतिक थानेदार समीक्षा वसंतराव ठोंबरे ने तथा उपथानेदार मंजूषा नारायण महल्ले ने सर्व प्रथम थाना कार्यालय के कामकाज को समझने का प्रयास किया तथा उस पर अमल बजावणी करने का भी प्रयास किया और आखिर दोनो छात्राओं ने एक दिन का सांकेतिक प्रभार संभाल कर खुशी का इजहार करते हुए थानेदार शिवाजी लष्करे व उपथानेदार किशोर खंडार तथा महिला पुलिस कर्मचारी व अतिथि महिलाओ का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम का आयोजन थानेदार शिवाजी लष्करे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था जबकि संचालन व आभार प्रदर्शन उपथानेदार किशोर खंडार ने व्यक्त किया था. कार्यक्रम के पूर्व भरोसा सेल, पुलिस काका-पुलिस दीदी, बडी काप्स का उदघाटन किया गया. जबकि कार्यक्रम के चलते डॉ. अशफाक शेख, पुलिस पटेल चौधरी, सौ. ज्योत्ना गोपाल पाटिल, सौ. जी. डी. राठोड़, नीता वसंता राठोड़, सौ. के. एस. राठोड़, सौ. ए. वी. केडेकर एवं महिला समिति अध्यक्ष शमा परवीन शेख अशफाक ने सांकेतिक थानेदार समीक्षा वसंतराव ठोंबरे तथा उपथानेदार मंजूषा नारायण महल्ले को शुभेच्छा देते हुए अपने विचार व्यक्त किया.
दिन भर थाने में कार्य को समझने के बाद सांकेतिक प्रभार संभाले कर्मचारी छात्रों पुलिस वैन के मयम से शाम पांच बजे जिस तरह लाया गया था ठीक उसी तरह घर छोड दिया गया था.