Home मुंबई पत्रकार लोकतंत्र का चौथे स्तम्भ खतरे मे

पत्रकार लोकतंत्र का चौथे स्तम्भ खतरे मे

143

मुंबई में ५३ पत्रकार भाईयो के मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल १६७ पत्रकारों का किया गया था परीक्षण। देश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से एक बहुत ही बुरी ख़बर है। ख़बर ये है कि मुंबई में कार्यरत् ५३ पत्रकारो को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये खबर पत्रकार, पत्रकारिता और महाराष्ट्र सरकार के लिये बहोत ही दुखद और चिंताजनक है। महाराष्ट्र मे जितने भी पत्रकार है उन सब कि भी अपनी जिंदगी है अपना परिवार है और छोटे छोटे से बच्चे है इस ख़बर के बाद से मीडिया जगत में हड़कंप सी मच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई शहर स्थित पत्रकार संस्था की ओर से स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में १६७ पत्रकारों की जाँच की गई थी। जाँच के बाद सोमवार को जो रिपोर्ट सामने आयी थी उसमें ५३ पत्रकार पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि ११४ की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। फिलहाल सभी पत्रकारों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पत्रकारों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। अब वक़्त आ गया है के महाराष्ट्र सरकार हम पत्रकारो के बारे मे गेहेराई से सोचे समझे और हमारे जस्बात को भी समझे। पुरे सब देश मे और महाराष्ट्र राज्य मे लॉक डाऊन होने पर भी सभी पत्रकार अपना फर्ज निभा रहे है। और देश और राज्य और अपने लोगो के लिये अपनी सेवा हर दिन दे रहे है। हम महाराष्ट्र के पत्रकार सच मे किसी योद्धा से कम नही है। सरकार ने देखना चाहिये के संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या में हर दिन तेजी से इजाफा हो रहा है। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अपना राज्य महाराष्ट्र है। यहां हर दिन भारी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या ४ हजार के पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र जो कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। ये बहोत ही अफसोस कि बात है के देश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से जो हम सभी के लिये एक बहुत ही बुरी ख़बर है। हम सब पत्रकार और पत्रकार संघटना महाराष्ट्र राज्य के मा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके मंत्री मंडल से विनती करते है के आपने राज्य के सभी पत्रकारो के बारे मे कुछ सोचे क्यू के पत्रकार लोकतंत्र का चौथे स्तम्भ है।

जय हिंद जय महाराष्ट्र

लियाकत शाह (एम.ए बी.एड)
महाराष्ट्र राज्य कार्यकारी समिति सदस्य,
अखिल भारत जर्नालीस्ट फेडरेशन