Home मुंबई मायावी और रंगारंग नगरी मुबई मे आज भी भगोड़े ओर अंडरवर्ल्ड डोन...

मायावी और रंगारंग नगरी मुबई मे आज भी भगोड़े ओर अंडरवर्ल्ड डोन छोटा शकील दाऊद इब्राहिम का दबदबा आज भी कायम हे चाहे उसका रुप ओर तरीक़ा बदला हो लेकिन काम तो अभी भी वही हो रहा है

54

विशेष प्रतिनिधि – 

बात ऐसी हे की मुम्बई शहर का एक धार्मिक ट्रस्ट के सदस्यो पर छोटा शकील ओर दाऊद इब्राहिम के नाम से दबाव डाल कर होटल मरीन प्लाजा को कौडियो के दाम पर सोपने या तब्दील करने का दबाव बनाया जा रहा हे उनमे कथित तौर पर शहर का एक विधायक भी पुलिस जांच के ओर शक के दायरे मे हे वायरल हुआ एक ऑडियो क्लिप मे एक विधायक का नाम भी आ रहा हे बताया जा रहा हे की विधायक ने हबीब ट्रस्ट के सदस्यो जो हबीब ट्रस्ट के संचालक हे ओर मरीन प्लाजा होटल के मालिक भी हे दाऊद इब्राहिम ओर छोटा शकील के सहयोगी को मिलने ओर होटल मरीन प्लाजा को कम दाम मे तब्दील करने संपति को छोप देने या तब्दील करदेने का दबाव बनाया जा रहा हे 

तकरीबन 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति हड़पने का हे दबाव बॉम्बे हाईकोर्ट मे याचिका हुई दाखिल 

मामले कि शिकायत पुलिस को की गई तो पुलिस ने इस बात पर चुप्पी साध ली तो आखिर कार बॉम्बे हाईकोर्ट मे इस संबंध मे याचिका दाखिल की गई 

रुपया 500 करोड़ की संपति हे होटल मरीन प्लाजा ओर हबीब ट्रस्ट की संपत्ति हे ओर स्वामित्व मे हे प्रबंध कंपनी शोर लाइन्स होटल प्राइवेट लिमिटेड ने हबीब ट्रस्ट के ट्रस्टीओ को मामूली रकम मे संपति को सरेंडर करने की धमकी दे रहे हे ट्रस्टीओ को शेर लाइन्स के पक्ष मे मामला निपटाने के लिए अंडरवर्ल्ड से धमकीया ओर शहर के एक विधायक के दबाव के बारे मे मुम्बई पुलिस को शिकायत की गई है लेकिन हैरत की बात हे की पुलिस इस मामले मे चुप हे पुलिस की इस मामले मे सार्थक कार्यवाही शिकायत कर्ता के संबंध मे नही हुई इसलिए ट्रस्टीओ ने बॉम्बे उच्च न्यायालय का द्वार पर अपना पक्ष रखा उन्होने अपना आरोप साबित करने के लिए पांच ओडिया क्लिप भी हाईकोर्ट को सोपी हे न्याय मूर्ति श्री ए ए गड़करी ओर न्याय मुर्ति श्री निर्मला देशमुख की खंडपीठ ने मुबई पुलिस को ऑडियो क्लिप की जांच करने ओर 2 सप्ताह मे रिपोर्ट सोपने का निर्देश दिए हे 

हबीब ट्रस्ट के ट्रस्टी जावेद श्रॉफ ने कहा की ट्रस्ट प्रबंधन ओर ट्रस्टीओ पर आठ लाख रुपए का किराया स्वीकार करके मोरडीया ओर भारवानी के साथ मामला सुलझाने का दबाव डाला जब की हमे प्रतिष्ठित होटल शंखलाओ से सांठ लाख रुपए का प्रस्ताव मिल रहा हे 

मोरडीया ओर भारवानी ने होटल खाली करने से किया इनकार

ट्रस्टीओ ने 1992 मे होटल प्रबंधन का शोर लाइन्स के साथ तीस साल का किया था समझोता जीस से पहले होटल बॉम्बे इन्टरनेशनल के नाम से जाना जाता था भले ही समझोता फरवरी 2022 मे खत्म हो गया शोर लाइन्स और उनके निर्देशक रहीम मोरडीया ओर मुनिर भारवानी ने कथित तौर पर होटल खाली करने से इन्कार कर दिया हे ओर ट्रस्टीओ को होटल परिसर मे आने से भी रोक दिया गया होटल मरीन प्लाजा पहले होटल बॉम्बे इन्टरनेशनल के नाम से मशहूर थी 1980 के दशक मे मुबई का अपना खुद का नाइट क्लब स्टुडियो 29 के नाम से प्रख्यात हुआ था जब मुबई डिस्को की खुमारी मे रहा कर्ता था