Home जळगाव जलगांव के इन मासूम बच्चो ने रखे रमजान के पवित्र महीने के...

जलगांव के इन मासूम बच्चो ने रखे रमजान के पवित्र महीने के पूरे रोज़े

126

जलगांव:(एजाज़ गुलाब शाह)

शहर की जर्रीन फातमा शेख शोएब उम्र 7 साल मेहरून जलगांव इस बच्ची ने और हशिर आसिफ शेख उम्र 8 साल खडके की चाल शिवाजीनगर जलगांव इस बच्चे ने स्कूल शुरू होने के साथ साथ स्कूल मे रोज़े की हालत मे परीक्षा भी दी और स्कूल की छुट्टियो के बाद भी रमजान के पवित्र महीने के रोज़े इस तपती गर्मी के मौसम मे भी पूरे किये जर्रीन के माता पिता डॉक्टर है और हशिर के पिता की स्पेयरपार्ट कि शॉप है इन दोनो बच्चो को परिवार और रिश्तेदारो की तरफ से बधाई देकर हौसला अफजाई की जारही है