Home विदर्भ यवतमाल – नांदेड गौण खनिज घोटालेबाजों को कब मिलेगी सजा ??

यवतमाल – नांदेड गौण खनिज घोटालेबाजों को कब मिलेगी सजा ??

549

पोलीसवाला ऑनलाइन मिडिया

यवतमाल – यवतमाल- नांदेड इस निर्माणाधीन रेल्वे मार्ग के गौण खनिज उत्खनन में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार का आरोप करते हुए दोषियों को तत्काल सजा दिलाने की मांग करते हुए अमोल कोमावार ने तारीख 27 अक्तूबर बुधवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय अमरावती इस संदर्भ में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वर्धा – यवतमाल – नांदेड रेल्वे मार्ग निर्माण में जारी उत्खनन में गौण खनिजो की अवैध रूप से बिक्री कर संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों ने सरकार के करोड़ो के राजस्व को चुना लगाया है । अमोल कोमावार की माने तो उन्होंने इस संदर्भ में पहले भी कई बार विरोध प्रदर्शन और अनशन किया था । तहसीलदार और जिलाधिकारी यवतमाल को उक्त मामले में सारे सबूत भी दिए गए , कई बार इस मामले की जांच करने की पुरजोर मांग भी की गई , लेकीन प्रशासन संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को बचाता आ रहा है । इस मामले में कोमावार ने यवतमाल जिले के शिवसेना पालकमंत्री संदीपाण भूमरे को ज्ञापन भी सौंपा था कारवाई की बिनती भी की थी लेकिन अफसोस की बात यह है कि इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नही की गयीं । तथा जिलाधिकारी कार्यालय यवतमाल को ज्ञापन सौंपते हुए कारवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है । मालूम हो कि अमोल कोमावार बीते डेढ़ साल से उक्त मामले में दोषियों पर कारवाई के लिए मांग कर रहे है , लेकिन सम्बंधित विभाग उनकी मांग को न सिर्फ दरकिनार कर रहा है , बल्कि उपरोक्त मामले में लिप्त भ्रष्ट ठेकेदारो को बढ़चढ़कर साथ दे रहा है !