Home विदर्भ कुख्यात बदमाश बाल्या बिनेकर की दिनदहाड़े हुई हत्या

कुख्यात बदमाश बाल्या बिनेकर की दिनदहाड़े हुई हत्या

138

कुख्यात बदमाश बाल्या बिनेकर की दिनदहाड़े हुई हत्या

————————————-
नागपूर:-दि.२५(सविता कुलकर्णी):- नागपूर मे कोरोना वायरस के बढते संक्रमण की वजह से दो दिवसीय जनता लगाया गया है। बर्डी पोलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले भोले पेट्रोल पंप के पास इस वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। जनता कर्फ्यू लगा होने की वजह लोगो की आवाजाही कम होने के कारण ईसी मौके का फायदा उठाकर आज दि.25.09.20 को तकरीबन 3.00 बजे के दौरान लालगंज,निवासी नागपूर का रहनेवाला कुख्यात अपराधी बाल्या बिनेकर उम्र (45) की दिनदहाड़े अमरावती रोड, भोले पेट्रोल पंप, के पास मे टू व्हीलर मे बैठकर आये 6 बदमाशों ने पहले तो गाडी का पिछा किया। इसके बाद गाडी सिग्नल पर खडी थी। दो बदमाशों ने अपनी गाडी मृतक बाल्या बिनेकर के गाडी के सामने गाडी खडी कर दी। इतने में पिछे से आये और चार बदमाशों ने अपनी गाडी मे बैठे कुख्यात अपराधी बाल्या बिनेकर के पहले तो गाडी के काँच तोडे उसके बाद धारदार हथियारों से पेट और छाती पर सपासप वार कर किये जाने से बाल्या बिनेकर खूद को संभालने की कोशिश मे गाडी से निचे गिर गया।ऐसे में ही हथियार से लैस होकर आये बदमाशों ने बाल्या बिनेकर को कुल्हाड़ी और अन्य हथियार से वार करने की उसे जगह पर ही ढेर कर दिया। इसी दौरान भीड होते देख,आरोपियों ने कुख्यात अपराधी बाल्या बिनेकर पर वार करने के बाद वापस गाडी मे धकेल दिया। और फिर गाडी के अंदर घुसकर उसे पुर्ण रुप से मारकर आरोपी बकायदा गाडी से उतरकर अपनी टू व्हीलर गाडीयो से निकल गए। पोलिस मौके पर पहुंचने के पहले ही आरोपी मौके से फरार हो जाने मे सफल हुए।

मृतक बाल्या बिनेकर भी कुख्यात बदमाश होने की वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह हत्या पैसों के विवाद या पुरानी रंजिश के चलते इस तरह का हत्या को अंजाम दिया गया है। मृतक बाल्या बिनेकर का जुआ अड्डा और भोजनालय का व्यवसाय होने से उसका लालगंज मे काफी दबदबा था। इस हत्याकांड का संपूर्ण घटना क्रम सी.सी.टी.वी.मे कैद होने की वजह से जल्द ही इस हुए वारदात के आरोपी पकड मे आ सकते हैं। खबर लिखने तक आरोपी के नाम पता नही चल सके।आगे की जाँच पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है।