Home मुंबई फिल्मों में काम करने वाले जावेद हैदर ने रोटी की तलाश मे...

फिल्मों में काम करने वाले जावेद हैदर ने रोटी की तलाश मे लगाया सब्जी का ठेला

659

लियाकत शाह

मुंबई : कभी आर्थर रोड और विले पार्ले तो कभी बांद्रा और जुहू। यह शख्स जहाँ मौका मिले सब्जी का ठेला लगाकर अपनी दिनचर्या काटते नज़र आया। कुछ कलाकारों और उनके परिजनों की निगाहे उस पर पड़ी तो वे हैरत में पड़ गए। पहले तो उन्हें अपनी आँखों पर यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन बातचीत करने के बाद पता पड़ा कि यह वही शख्स है जिसने कभी बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन लोगों ने एक्टर जावेद हैदर का वीडियो शूट कर फ़ौरन अपने दोस्तों को भेज दिया। देखते ही देखते यह वीडियो इन दिनों टिकटॉक पर नजर आने लगा। एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने हाल ही में जावेद हैदर की सब्जी बेचते हुए एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने इसमें लिखा था कि काम ना मिलने की वजह से जावेद हैदर का हाल ये हो गया है। सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हैदर की फैन फॉलोइंग अचानक चर्चा में आ गई। उन्हें सराहना भी मिल रही है कि कठिन समय में उन्होंने अपने आप को इस अंदाज में ढाला है। जावेद ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर कई मैसेज आ रहे हैं। सब मुझे खुशी में मैसेज कर रहे हैं कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं भी लोगों को मैसेज दे रहा हूँ कि हिम्मत ना हारे। एक न एक दिन सबको शाहरुख खान बनना है इसलिए खूब मेहनत करे। उन्होंने कहा कि कठिन समय कुछ एक इंसान अपने परिवार को छोड़कर गलत कदम उठा लेते है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय आप मेहनत करो और हिम्मत से काम लो। जावेद के मुताबिक वे लोगों को प्रेरणा देने के लिए सब्जी वाला बनकर वीडियो बनाते हैं। उन्होंने कहा-मैं असल में सब्जी नहीं बेचता हूं। मेरे पास इतने पैसे हैं कि मैं बिना काम के एक-डेढ़ साल निकाल सकता हूं। मैंने सब्जीवाला वीडियो बनाया और मेरा वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसे पसंद किया तो मैं मनोरंजन और प्रेरित करने के लिए ये वीडियोज को मैं बना रहा हूं। मैं ठीकठाक आर्टिस्ट हूं। जावेद ने कहा कि अभी हालात ऐसे हो गए हैं कि हर इंसान बेकार है। लोग परेशान हो गए हैं। घरों में लड़ाई झगड़े चल रहे हैं। मैं बैठा हुआ आर्टिस्ट हूं, काम है नहीं। मेरी बेटी टिकटॉक बनाती थी। तो उसके कहने पर मैंने भी वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत से पहले मंजीत के सुसाइड और अन्य एक्टर्स के सुसाइड की बातें उन्होंने सुनी थी। जावेद के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री में जो हो रहा है वो भी देख रहे है। उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त भी परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरी थोड़ी बहुत पहचान है। इसलिए मैं मैसेज देना चाहता हूँ कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता। कोई भी मुश्किल आए तो उसका सामना करो। सब्जी भी बेचनी पड़े तो वो भी करो। मेहनत से कमाओ। जावेद ने कहा कि वे लोगों को प्रेरणा देने के लिए टिकटॉक की मदद ले रहे हैं। उन्होंने बताया- मैं वीडियो बनाता हूं और मैं टिकटॉक पर मैसेज भी देता हूं। शायरी की मदद से मैं लोगों को खुश करने की कोशिश करता हूं। मेरे घर के बाहर वर्सोवा में रेड़ियां होती हैं तो मैं किसी भी रेड़ी के साथ वीडियो बना लेता हूं। मैं सिंपल रहता हूं और मेरा लुक वो सब्जीवाले पर सही बैठा। इसलिए मेरी वीडियो फेमस हो गई। जावेद ने बताया-मैं बचपन से फिल्मों में काम करता हूं। बतौर चाइल्ड मैंने कई एक्टर्स के बचपन के रोल किए हैं। खुदगर्ज फिल्म में मैंने शत्रुघ्न सिन्हा के बचपन का रोल किया था। इसके अलावा रजनीकांत का, धर्मेंद्र का, कादर खान का बेटा मैं बहुत बनता था। उन्होंने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत जैसे स्टार्स के बचपन का रोल भी वे कर चुके हैं। लाइफ की ऐसी तैसी फिल्म के बारे में बात करते हुए जावेद हैदर ने बताया, ‘ये जो फिल्म थी, वो चार दोस्तों की कहानी थी जो कोई काम नहीं करते। फिर ख्याल आता है उनके दिमाग में तो वो बैंक लूटते हैं। वो बुराई की जगह बाद में नेकियां करते हैं। उस फिल्मों में मेरा अच्छा रोल था।