Home विदर्भ ना गले मिले ना हाथ , “दे फिर भी ईद की मुबारकबाद”

ना गले मिले ना हाथ , “दे फिर भी ईद की मुबारकबाद”

157

प्रा.मो.शोएबोद्दीन

अकोला / आलेगाव – देश में जारी करोना संकट के बीच हर समाज के समाज बांधव अपने सन तेहवरो को अपने घर के अंदर ही मना रहे है ताकी करोना बीमारी से अपना व अपने देश का बचाव हो।इसी तर्ज पर आलेगाव के मुस्लिम बांधव ने ईदुल फित्र की नमाज अपने अपने घरों में पढ़ी व देश व दुन्या में जारी कारोना बीमारी जल्द से जल्द खत्म हो इस के लिये विशेष दुवाएं भी की
कारोना महामारी के जलते अधिकतर मुस्लिम बांधव ने ईद बड़ी ही सादगी से मनाई ज्ञात हो के मुस्लिम समोदाय में दो सन बड़ी ही धूम धाम से मनाए जाते है ,ईदुल फित्र यानी रमजान ईद व ईदुल अदह यानी बकरी ईद इन दोनों सन में मुस्लिम समोदय बहोत सी खरीदारी करता है और अधिक से अधिक दान देता है ।परंतु इस वर्ष देश में जारी कारोना महामारी के कारण सभी मुस्लिम समोदय ने ईदुल फित्र बड़ी सादगी व पुराने कपड़ो में मनाई ।