Home विदर्भ आलेगाव में दोनों बैंको के सामने लग रही लम्बी कतारे

आलेगाव में दोनों बैंको के सामने लग रही लम्बी कतारे

233

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जिया

संवाददाता आलेगाव

अकोला – कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुवा है।संसर्गजन्य रोग होने के कारण सरकार ने इस वायरस का प्रसार ना हो इस कारण पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया हुवा है ।

इस वायरस का सब से ज़्यादा प्रभाव महारष्ट्र में पड़ा है इसी कारण राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव जी ठाकरे ने लॉक डाउन पर सख्ती से अमल करने के लिये नागरिको को कहा है साथ ही प्रशशन को इस बाबत आदेश दिया गया है के अगर कोई लॉक डाउन का पालन ना करे या सोशल डिस्टेंसिंग अथवा अगर कोई गैर जरूरी काम से घर से बाहर निकले तो उन पर उचित कर्रवाहि की जये ।परंतु आलेगव में लॉक डाउन का पालन तो हो रहा परंतु सोशल डिस्टनसिंग की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है
आलेगाव में दो बैंक में सरकारी योजनाओं के पैसे जमा किये जाते है और इन दोनों बैंको में आस पास के 10 से 12 छोटे बड़े गांव के किसान मजदूर अपने पैसे निकालने आते है पर इन दोनों बैंको में लम्बी कतारे सोशल डिसटेंसिंग के बिना ही लागई जा रही है और इन बैंकों के छोटे केंद्रों पर भी सोशल डिटेनसिंग की धज्जियां उड़ाती दिखयी दे रही है।विशेष ये के बैंको की ओर से इस ओर कोई धियान नही दिया जा रहा है इसी कारण संबंधित प्रशशन इस ओर ध्यान दे अयेसा परिसर के नागरिकों का कैहना है।