Home महत्वाची बातमी लॉकडाउन में आईपीएस अफसर ने बढ़ाया मदत का हाथ,रोजाना करीब 11 हजार...

लॉकडाउन में आईपीएस अफसर ने बढ़ाया मदत का हाथ,रोजाना करीब 11 हजार लोगों को खिला रहे खाना

145

अमीन शाह

महाराष्ट्र सहित पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है और इसी वजह से लॉक डाउन भी बढ़ा दिया गया है। संकट की इस घड़ी में कोरोना वायरस से लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस के आला अफसर सर पर कानून का फर्ज तो निभा ही रहे है साथ ही भूखों की भूख मिटाकर इंसानियत का धर्म भी निभा रहे है। महाराष्ट्र के जानेमाने आईपीएस कैसर खालिद अपनी संस्था पासबान-ए-अदब के माध्यम से रोजाना करीब ११००० लोगों को खाना बांट रहे है। बता दें कि देश में लॉक डाउन का दूसरा चरण शुरू हो गया है,तथा लॉक
डाउन३ मई तक बढ़ा दिया गया है। इस लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब व मजदूर तबके के लोगों पर पड़ रहा है। इन मजदूरों की मदद के लिए कई स्वयंसेवी संस्था आगे आई है। मदद की इस श्रृंखला में महाराष्ट्र पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक कैसर खालिद भी कूद पड़े है। वे अपनी संस्था पासबान-ए-अदब के माध्यम से मुंबई व उससे सटे इलाकों में जरूरतमंदों को खाना मुहैया करा रहे है। संस्था के सदस्य अरशद खान अपने सहयोगियों के साथ मुंबई के विभिन्न इलाकों में रोजाना ११००० लोगों को कीट के अलावा राशन तक पहुंचा रहे है। यह सभी कार्य कैसर खालिद की देखरेख में हो रहा है। वाकई में ऐसे अधिकारी काबिल ए तारीफ है जो अपने कर्तव्य के साथ ही समसेवा में भी अहम योगदान देते है।