Home विदर्भ पहले पानी ने खोल दी आलेगाव ग्राममपंचय की पोल…

पहले पानी ने खोल दी आलेगाव ग्राममपंचय की पोल…

152

प्रा. मो. शोएबोद्दीन

👉🏻 नालियां हुवी बंद रास्तो के ऊपर से बह रहा पानी

अकोला / आलेगाव – पातुर तहसील के आलेगाव में पहले पानी ने ही आलेगाव ग्रामपंचायत की पोल खोल कर रखदी ।ज्ञात हो के पातुर तहसील की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत आलेगाव ग्रामपंचयत है जीस में १७ मेंबर की बॉडी है ।परंतु फिर भी इस ग्रामपंचयत का काम बड़ी सुस्त गति से चलने का आरोप नागरिक लगा रहे बारिश शुरू होने से पहले सभी नगर पालिका ग्रामपंचयत अपने यंहां नालो व नालियों की साफ सफाई करवाती है ताकि लोगो के घरों में बारिश का पानी ना घुस पाए परंतु अभी तक भी आलेगाव ग्रामपंचायत ने नाही गाँव के किसी नाले की नाही नालियों की साफ सफाई करवाई है ।जीस कारण आने वाले दिनों में यह पानी नागरिको के घरों में घुस ने संभोवना को नकारा नही जा सकता सरपंज ग्रामसेवक को फोन किया के पता कर सको के नाली व नालो की साफ सफाई कब होंगी परंतु दोनों के ही नंबर बंद आये