
देश मे नफरत करने और फैलने वालो को करारा तमाचा
पाचोरा:(एजाज़ शाह गुलाब शाह)
शहर एक मुस्लिम युवक ने हिंदू बहन को खून देके जान बचाई जहा राजनीतीक लोग हमे आपस मे लडा रहे है वही इस घटना ने इंसानियत की मिसाल कायम की जलगांव जिले के तहसील पाचोरा के डॉ वैभव सूर्यवंशी के लीलावती अस्पताल मे आशा तुके नाम की महिला की एक सर्जरी के लिए AB पॉजिटिव ब्लड कि जरूरत थी इस मामले की सूचना आशा तुके के रिश्तेदारो द्वारा कांग्रेस तालुका अध्यक्ष सचिन सोमवंशी को मिली जैसे ही सोमवंशी ने अपने कांग्रेस इंजीनियरिंग सेल के अध्यक्ष रहीम रमजान शेख सिविल इंजीनियर को दी तो वह रक्तदान करने आए रक्तदान करने के बाद आशा तुके की जान तो बच गई लेकिन इस घटना ने साबित कर दिया कि धर्म से पहले इंसानियत कितनी अहम है इसे देश मे चल रही नफरत फैलाने वाली राजनीती पर तमाचा ही कहना होगा इस घटना से हमे यह संदेश मिल रहा है कि हम एक है
इस मुस्लिम युवक के रक्तदान से एक हिंदू बहन आशा तुके को जीवनदान मिला मगर इस घटना के बाद 1959 की फिल्म धूल का फूल से गीतकार साहिर लुधियानवी द्वारा लिखा गया गीत तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा तु इंसान की औलाद है इंसान बनेगा की याद ताजा होकर ये गीत सही साबित हुवा है
कांग्रेस तालुका अध्यक्ष सचिन सोमवंशी ने कहा के रक्तदान सबसे अच्छा दान है आप सब भी रक्तदान करे आशा तुके के परिजनो ने सचिन सोमवंशी और रहीम शेख का शुक्रिया अदा किया











































