Home राष्ट्रीय लॉकडाउन ५:० मे मिली बड़ी राहत बिना पास के एक राज्य से...

लॉकडाउन ५:० मे मिली बड़ी राहत बिना पास के एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकेंगे

321

लियाकत शाह

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लॉकडाउन ५:० १ जून से ३० जून तक रहेगा। हालांकि, लॉकडाउन तीन अलग-अलग फेज में खुलेगा। कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है। लॉकडाउन के पांचवें चरण में होटल, रेस्टोरेंट, सैलून और धार्मिक स्थल को खोलने की अनुमति मिली है। वहीं लोग अब एक राज्य से दूसरे राज्य भी जा सकेंगे। इसके लिए कर्फ्यू पास या किसी तरह की इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी। इस बार लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी. कर्फ्यू पास या किसी भी तरह के पास के बिना वो एक राज्य से दूसरे राज्य में जा सकते हैं। शनिवार को जारी गाइडलाइंस में होटल, रेस्टोरेंट, सैलून धार्मिक स्थल को खोलने की अनुमति मिली है। इसके साथ ही लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जा बिना पास के जा सकेंगे। सामान भी एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकेंगे। इनपर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। वहीं राज्य में भी एक जिले से दूसरे जिले में लोग आ जा सकते हैं। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। राज्यों को अगर कहीं लगता है तो वह पाबंदियां लगा सकते हैं, जिसकी जानकारी वह पहले से ही दे देंगे।