Home विदर्भ मरीजो की करोना जाच मे गती एव सुधार लाने की सपा महानगर...

मरीजो की करोना जाच मे गती एव सुधार लाने की सपा महानगर अध्यक्ष मेहमूद खान पठाण की मांग

118

अकोला – महानगर में कोरोना का संकट बडे पैमाने पर निर्माण हुवा है.नित्य करोना मरीजो की संख्या मे इजाफा होकर अब करोना मरिजो का यह आकडा 525 से भी ज्यादा हूवा है. करोना मरिजो की रिपोर्ट मे सुधार लाकर इसकी जाच शासकीय मेडिकल कॉलेज व शासकीय अस्पताल मे कर जाच मे सुधार लाने की मांग अकोला महानगर सपा के अध्यक्ष मेहमूद खान पठाण ने जिलाधिकारी को शुक्रवार को निवेदन देकर की है.
अकोला के करोना मारिजो के जाच परिणाम नागपूर से आने से मरीजो के सुधार मे पाच दिन की लंबी देरी हो रही है.इस देरी से मरिज की हालत दिन ब दिन खराब होकर मरीजो की मृत्यू संख्या मे बढोत्तरी हो रही है.एक तरफ मरीजो मे स्वास्थ के प्रति घबराहट तथा दुसरी तरफ जाच रिपोर्ट की देरी से मरिजो की संख्या बढने की बात निवेदन मे की गयी है. यदि मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव्ह आती है तथा उसे बाद मे खासी, बुखार आता है, तो सरकारी अस्प्ताल केवल करोना मरीजो की ही जाच करने से मरिज को निजी अस्पताल का रास्ता अख्तियार करना पडता. वहा उसे काफी मुश्किलो का सामना करना पड रहा है.सामान्य उपचार करने आये मरीजो को सिधे दोबारा करोना लक्षण की जाच करने को कहा जाता हैं.शासन ने ऐसी खामिया तुरंत दूर कर खासी, बूखार,दमा,जैसे मरीजो के दुबारा करोना जाच के निजी अस्पताल के डॉक्टरो के निर्देश को रद्द कर मरीजो को नाहक परेशान करनेवाले निजी डॉक्टर्स पर कठोर कार्यवाही करने की मांग मेहमूद खान पठाण ने इस निवेदन मे की.यह निवेदन निवासी उपजिलाधिकारी प्रा.संजय खडसे को मेहमूद खान पठाण के नेतृत्व मे दिया गया.
इस अवसर पर कैफ खान, वसीम खान,बबलू भाई, मूजाहीद खान, जावेद इरानी, समेत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.