Home पश्चिम महाराष्ट्र अभिरूप संसद प्रतियोगिता में पूना कॉलेज विजयी

अभिरूप संसद प्रतियोगिता में पूना कॉलेज विजयी

253

संवाददाता लियाकत शाह

अभिरूप संसद आंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में पूना कॉलेजने प्रथम स्थान प्राप्त करते हूए स्पर्धा जीत ली हैं। एच.व्ही. देसाई महाविद्यालय द्वारा इस स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में पुणे के प्रसिद्ध महाविद्यालयोंने सहभाग लिया था। पूना कॉलेज को उत्कृष्ट संघ प्रथम क्रमांक, वैयक्तिक स्तरपर श्री. हाशिम अन्सारी को उत्कृष्ट वक्ता, कु. जहाआरा को उत्कृष्ट वक्ती-सत्ताधारी पक्ष, श्री. फैज़ान तबीश को उत्कृष्ट वक्ता-विपक्ष यह पुरस्कार मिले। महाविद्यालय के कुल ३० विद्यार्थीयो ने भाग लिया था। महाविद्यालय के संघ ने अभिरूप संसद के कनिष्ठ सभागृह के कामकाज का सादरीकरण किया। जिसमें नए सदस्यों का शपथविधी, श्रद्धांजली, विधेयक पेश करना, विधेयक पर चर्चा एवं मतदान, प्रश्नकाल, लक्षवेधी सूचना ऐसे विभिन्न संसदीय कामकाज के प्रकार का इस्तेमाल करते हुए अभिरूप संसद का प्रस्तुतीकरण किया। अध्ययनपूर्ण संचालन, ज्वलंत समस्या पर विचार विमर्श, संसदीय अनुशासन का कठोर अनुपालन करते हुए लोकतंत्र में संसद का महत्त्व प्रस्तुत किया। पुना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आफताब अन्वर शेख, उपप्राचार्य प्रा. मोहिनुद्दीन खान ने इस अवसर पर संघ का उत्साह बढाते हुए मार्गदर्शन किया राज्यशास्त्र विभाग के प्रा. मुखतार शेख ने सहभागी विद्यार्थियोंको इस स्पर्धा के लिए आवश्यक विशेष मार्गदर्शन करते हुए संघ की सफलता के लिए कडी मेहनत की। राज्यशास्त्र विभागप्रमुख डाॅ. अहमद शमशाद भी इस अवसर पर उपस्थित थे।