Home महत्वाची बातमी महाकुंभ में VIP पास को रद्द कर दिया, इसका साफ अर्थ है...

महाकुंभ में VIP पास को रद्द कर दिया, इसका साफ अर्थ है कि VIP मूवमेंट से पुलिस के कामकाज पर असर पड़ा है: रजनीकांत बोरेले की मांग हुई पूरी

888

प्रयागराज – प्रयागराज। महाकुंभ में हादसे को देखते हुई पंढरकवाड़ा के व्हिसल ब्लोअर समाज सेवी रजनीकांत डालूरामजी बोरेले ने ने पत्रकारों को बताया की UP सरकार से महाकुंभ मे VIP पास को रद्द करने की मांग की थी जिसे मंजूर कर UP DGP आदरणीय श्री प्रशांत किशोर ने कुंभ मेले में जारी किए गए सभी VIP पास को रद्द कर दिया, इसका साफ अर्थ है कि VIP मूवमेंट से पुलिस के कामकाज पर असर पड़ा है। सरकार ने VIP पास छापकर उन्हें आमंत्रण पत्र की तरह बांटकर कुंभमेले पर VIP कल्चर थोपा। VIP सुविधा होने के कारण नेता गण,उधोगपति, ब्यूरो केट्स, कथा वाचक, और नामचीन पत्रकारों ने VIP घाट पर स्नान किया। UP DIG श्री प्रशांत किशोर ने कहा कि कुंभ मेला का निजी आयोजन नहीं है, इसमें किसी को बुलाया नहीं जाता है जो लोग अपनी श्रद्धासे आते है आम श्रद्धालुओं की तरह कुंभ मेले में आकर स्नान करे। जिस पर पंढरकवाड़ा के व्हिसल ब्लोअर समाज सेवी रजनीकांत डालूरामजी बोरेले ने UP सरकार और UP DIG श्री प्रशांत किशोर को धन्यवाद कहा है।