Home यवतमाळ यवतमाल में बाटा शोरूम का उद्घाटन…!

यवतमाल में बाटा शोरूम का उद्घाटन…!

103
मुंबई , नागपुर , चंद्रपुर कें बाद अपने यवतमाल शहर में बाटा कंपनी का भव्य शोरूम…!

विनोद पञे
यवतमाल – यवतमाल नगर परिषद के हद में स्टेट बैक चौक धामणगाव रोड, वेस्टेंड मॉल शॉप नंबर – 29 / 30 , महाराष्ट्र बैक कें नजदीक बाटा शोरूम की पुजा श्री अमितजी मोर , श्री शरदजी भुत के व्दारा मराठी नव्व वर्ष तथा गुडी पाडवा कें दिन मनाई गयी !
रविवार तारीख़ 26 मार्च को होगा उद्घाटन…
बाटा एक इंडियन फुटवियर ब्रांड है यह बाटा कंपनी दुनिया की सबसे पुरानी जूता निर्माण कंपनी में से एक है कंपनी 92 वर्षों से भारत में मौजूद है यह देश का सबसे बड़ी फुटवियर कंपनी है आज इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है यह कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है जैसे , हैंड बैग, बेल्ट, क्लच शामिल हैं और पुरुषों के लिए जिनमें चप्पल , शेडल , शू केयर उत्पाद, पर्स और बेल्ट शामिल हैं। अब अपने शहर में बाटा का शोरूम पुरे परिवार कें साथ खरीदारी कें लिये अपने यवतमाल शहर में